NEET-UG Result 2024: एनटीए नीट यूजी 2024 का रिजल्ट 14 जून को जारी करेगा. रिजल्ट के साथ-साथ एनटीए कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ लिस्ट भी जारी करेगा और इस बार उम्मीद है कि सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ मार्क्स में थोड़ी गिरावट हो सकती है.
Trending Photos
NEET-UG Cut-Off 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 14 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG) 2024 का रिजल्ट जारी करेगी. रिजल्ट के साथ ही NTA कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा. पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए NEET UG कट-ऑफ परसेंटेज MBBS और BDS उम्मीदवारों के लिए 50 और OBC, SC और ST उम्मीदवारों के लिए 40 था. रिजल्ट लिंक NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET-UG पर एक्टिव किया जाएगा.
NEET UG कट-ऑफ दो तरह की होती है- क्वालिफाइंग कट ऑफ और एडमिशन कट ऑफ. भारतीय मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कट-ऑफ लिस्ट में शामिल होना जरूरी है. विदेशी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन NEET UG क्वालिफाइंग कटऑफ मार्क्स के जरिए होता है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET UG 2024 के लिए ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में प्राप्त हाईएस्ट मार्क्स के आधार पर परसेंटेज निर्धारित करेगा. इस साल उम्मीद है कि सभी कैटेगरी में कट-ऑफ में मामूली गिरावट हो सकती है. जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 720-130 के आसपास और एससी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 129-108 के आसपास हो सकती है. एसटी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 128-106 और ओबीसी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 130-108 हो सकती है.
साल 2023 में जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 720-137 और 2022 में 715-117 थी. इसी तरह एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 2022 में 116-93 से बढ़कर 2023 में 136-107 हो गई थी.
इस साल 5 मई को आयोजित परीक्षा में 24 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसकी आंसर की 29 मई को जारी की गई थी और मेडिकल उम्मीदवारों को प्रोविजनल नीट यूजी आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए 31 मई तक का समय दिया गया था.
हर साल लाखों युवा NEET UG की परीक्षा देते हैं. साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद टॉप मेडिकल कॉलेजों के MBBS, BDS, BAMS, BHMS और दूसरे मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET UG पास करना जरूरी है. पिछले साल NEET UG आंसर-की 4 जून को जारी की गई थी और नतीजे 13 जून को जारी किए गए थे.