CUET-UG 2024: NTA ने जारी किए सीबीटी मोड परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12254624

CUET-UG 2024: NTA ने जारी किए सीबीटी मोड परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

CUET-UG 2024 Admit Card: एनटीए ने सीबीटी मोड में होने वाली सीयूईटी यूजी 2024 की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET-UG 2024: NTA ने जारी किए सीबीटी मोड परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

CUET-UG 2024 CBT Exam Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21, 22 और 24 मई को होने वाली सीबीटी मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड) परीक्षा के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीयूईटी यूजी 2024 के सीबीटी मोड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड इस आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जा रही हैं. यह प्रवेश परीक्षा विभिन्न विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एकल मंच के रूप में कार्य करती है. CUET UG 2024 परीक्षा भारत के बाहर 26 सहित 380 परीक्षा केंद्रों पर हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में आयोजित की जा रही है. इस साल, लगभग 13.48 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

CUET-UG 2024 CBT Admit Card: कैसे डाउनलोड करें सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड?

स्टेप 1: सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए, "कैंडिडेट" टैब के अंतर्गत "एडमिट कार्ड" या "एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" से संबंधित सेक्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आप "डाउनलोड एडमिट कार्ड" के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसके बाद आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करें.

स्टेप 5: ये डिटेल दर्ज करने के बाद, एडमिट कार्ड तक देखने के लिए "सबमिट" या "डाउनलोड" ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 6: आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, आप भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास रख लें.

एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख और समय जैसी जानकारी शामिल होती है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने ए़डमिट कार्ड का प्रिंटआउट, साथ ही वेरिफिकेशन के लिए एक वेलिड आईडी लाना होगा.

एनटीए के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया "उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक केंद्र पर छात्रों के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी गई है क्योंकि गलत प्रश्न पत्र वितरित किया गया था. अब यह परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी. "परीक्षा 29 मई को 220 से अधिक छात्रों के लिए कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज के एक परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. यह निर्णय 15 मई को एक गलत प्रश्न पत्र वितरित होने के बाद लिया गया था.

Trending news