Bareilly में गूगल मैप्स के चलते एक और हादसा, नहर में जा गिरी कार; भीतर बैठे तीन लोग बाल-बाल बचे
Advertisement
trendingNow12541920

Bareilly में गूगल मैप्स के चलते एक और हादसा, नहर में जा गिरी कार; भीतर बैठे तीन लोग बाल-बाल बचे

Bareilly Google Maps Accident: यूपी के बरेली में गूगल मैप्स की वजह से 10 दिन के भीतर दूसरा हादसा हुआ है. बरेली-पीलीभीत हाईवे पर एक कार नदी में जा गिरी. उसमें बैठे तीन लोग बाल-बाल बच गए.

Bareilly में गूगल मैप्स के चलते एक और हादसा, नहर में जा गिरी कार; भीतर बैठे तीन लोग बाल-बाल बचे

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. गूगल मैप्स से डायरेक्शन लेकर चल रही एक कार नहर में जा गिरी. गनीमत रही कि कार सवार तीनों लोग बाल-बाल बच गए. मैप्स ने रोड के साइड से रास्ता दिखाया था लेकिन वहां पर सड़क थी ही नहीं. यह हादसा बरेली-पीलीभीत स्टेट हाईवे पर हुआ. कार को औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह चला रहे थे.

बरेली में गूगल मैप्स से जरा बचके!

बड़कापुर गांव चौराहे के पास कलापुर नहर के पास सड़क कटाव के कारण गाड़ी पलट गई. कार में सवार तीनों लोग सही-सलामत बच गए. फौरन ही आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हादसे के कुछ ही मिनटों के भीतर हमारी प्रतिक्रिया टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. सौभाग्य से, किसी को गंभीर चोट नहीं आई. उनकी कार को क्रेन की मदद से नहर से बाहर निकाला गया. पीड़ित गूगल मैप्स का उपयोग करके पीलीभीत जा रहे थे.'

यह भी पढ़ें: '2024 में 14 नवंबर तक 999 फर्जी बम धमकियां', हर दिन कहीं फोन-कभी मेल; सब निकली फर्जी

पिछले महीने पुल से गिरी थी कार

बरेली में पिछले एक 10 दिन के भीतर यह दूसरा ऐसा हादसा है. 24 नवंबर को गूगल मैप्स के सहारे जा रही एक गाड़ी अधूरे फ्लाईओवर से रामगंगा नदी में गिर गई थी. उस कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. बदायूं जिले की दातागंज पुलिस ने मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अभियंताओं और गूगल मैप के एक अधिकारी के खिलाफ लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news