GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending Photos
GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर भारत की सबसे लंबी झील (Longest Lake) कौन सी है?
जवाब 1 - दरअसल, वेम्बनाड झील (Vembanad Lake) भारत की सबसे लंबी झील है.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत में मीठे पानी की सबसे लंबी झील कौन सी है?
जवाब 2 - बता दें कि वुलर झील (Wular Lake) भारत में मीठे पानी की सबसे लंबी झील है.
सवाल 3 - बताएं आखिर भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) की स्थापना किस साल की गई थी?
जवाब 3 - दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना साल 1927 की गई थी.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि आखिर थेरवाद बौद्ध धर्म (Theravada Buddhism) की पवित्र भाषा कौन सी है?
जवाब 4 - दरअसल, थेरवाद बौद्ध धर्म की पवित्र भाषा पाली (Pali) है.
सवाल 5 - वो क्या है, जिसे बनाने वाला इस्तेमाल नहीं करता, इस्तेमाल करने वाला देखता नहीं और देखने वालों को वो पसंद नहीं है?
जवाब 5 - दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे बनाने वाला इस्तेमाल नहीं करता, इस्तेमाल करने वाला देखता नहीं और देखने वालों को वो पसंद नहीं है.