Harvard University Admission: विदेश में पढ़ाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम यहां आपको हार्वर्ड में एडमिशन के बारे में डिटेल दे रहे हैं.
Trending Photos
Harvard University Admission Process: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 96.8 के ओवरऑल स्कोर के साथ चौथे नंबर पर है, जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. अपने वर्ल्ड लेवल ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए जानी जाती है, जो पहले स्थान पर है, और इसके मजबूत पोस्टग्रेजुशन की पेशकश, जो 24 वें स्थान पर है, हार्वर्ड हर साल लाखों स्टूडेंट्स को अट्रेक्ट करती है.
हार्वर्ड में एडमिशन के लिए तैयारी और इसकी आवेदन प्रक्रिया की समझ की जरूरत होती है. हार्वर्ड में लगभग 30 फीसदी स्टूडेंट 150 से ज्यादा देशों से आते हैं, और यूनिवर्सिटी अलग अलग स्कॉलरशिप के माध्यम से कम आय वाले परिवारों के विदेशी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
आवेदन प्रक्रिया
भावी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को हार्वर्ड के खास सप्लीमेंट्स के साथ कॉमन एप्लीकेशन या कोलिशन एप्लीकेशन में से किसी एक को पूरा करना होगा. यूनिवर्सिटी आवेदकों को आश्वस्त करती है कि दोनों आवेदन मैथड के बीच कोई वरीयता नहीं है, और दोनों को एडमिशन समिति द्वारा समान रूप से माना जाता है.
स्टैंडर्ड टेस्टिंग रिक्वायरमेंट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सभी आवेदकों को अपनी स्टैंडर्ड टेस्टिंग रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए ACT या SAT में से किसी एक को पास करना जरूरी है. हालांकि, जिन छात्रों को इन टेस्ट तक पहुंचने में दिकक्त होती है, उनके लिए दूसरे ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
एपी एग्जाम रिजल्ट
इंटरनेशनल एप्लिकेंट गाइडलाइन
हार्वर्ड इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए कोई कोटा या सीमा नहीं लगाता है. सभी आवेदकों का मूल्यांकन समान आधार पर किया जाता है, चाहे उनकी नेशनलिटी कुछ भी हो या वे जिस माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हों.
इंटरनेशनल एप्लिकेंट के लिए इंटरव्यू
हालांकि इंटरव्यू जरूरी नहीं हैं, हार्वर्ड जब भी संभव हो, उन्हें व्यवस्थित करने का प्रयास करता है, खासकर अमेरिका, कनाडा और यूके में, जहां पुराने स्टूडेंट इंटरव्यू आयोजित करते हैं. इन क्षेत्रों के बाहर के आवेदकों के लिए, यूनिवर्सिटी संभव होने पर इंटरव्यू निर्धारित करने का प्रयास करती है. इंटरव्यू की कमी से आवेदक की संभावनाओं पर नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है.
इंग्लिश प्रोफिशिएंसी रिक्वायरमेंट
हार्वर्ड फर्स्ट ईयर या ट्रांसफर एप्लिकेंट्स को TOEFL या IELTS जैसी इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट देने की जरूरत नहीं रखता है, लेकिन यह रिकमंड किया जाता है कि छात्रों के पास अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ हो. हालांकि, विजिटिंग अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को TOEFL या IELTS स्कोर जमा करना होगा.
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए आवेदन फीस माफी
हार्वर्ड फाइनेंशियल जरूरतों को दर्शाने वाले छात्रों को आवेदन फीस में छूट प्रदान करता है. आवेदक कॉमन एप्लीकेशन या कोलिशन एप्लीकेशन के माध्यम से सीधे फीस माफी का अनुरोध कर सकते हैं. भले ही वे मानक वित्तीय मानदंडों को पूरा न करते हों, फिर भी छात्र फीस माफी का अनुरोध कर सकते हैं.
इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए वित्तीय सहायता
हार्वर्ड अमेरिकी छात्रों के समान ही इंटरनेशनल आवेदकों समेत सभी स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. हालांकि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अमेरिकी संघीय वित्त पोषण के लिए अपात्र हैं, लेकिन वे स्कॉलरशिप और वर्क-स्टडी के मौकों समेत हार्वर्ड की वित्तीय सहायता का फायदा उठा सकते हैं.
Success Story: पापा स्कूल से कटवाने चाहते थे नाम, बेटे ने रच दिया इतिहास; देखते रह गए लोग
वित्तीय सहायता प्राप्तकर्ताओं के लिए ट्रेवल खर्च
हार्वर्ड में कैंब्रिज आने-जाने की लागत को कवर करने में मदद के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स समेत सभी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता पैकेज में यात्रा भत्ता शामिल है. इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को अमेरिकी सांस्कृतिक मामलों के कार्यालयों और यात्रा अनुदान प्रदान करने वाले अलग अलग फाउंडेशनों के माध्यम से एडिशनल फंड के मौकों का पता लगाने के लिए एनकरेज किया जाता है.
Success Story: पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM