ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... कठुआ- बारामुल्ला की घटनाओं की CM ने की निंदा, इल्तिजा मुफ्ती ने केंद्र से पूछा सवाल
Advertisement
trendingNow12634877

ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... कठुआ- बारामुल्ला की घटनाओं की CM ने की निंदा, इल्तिजा मुफ्ती ने केंद्र से पूछा सवाल

Jammu Kashmir News: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बारामुल्ला ट्रक चालक की हत्या और कठुआ में युवक की मौत की निंदा करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके अलावा महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मामले को लेकर केंद्र से सवाल पूछा है. 

ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... कठुआ- बारामुल्ला की घटनाओं की CM ने की निंदा, इल्तिजा मुफ्ती ने केंद्र से पूछा सवाल

Jammu Kashmir News: जम्मू- कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बारामुल्ला ट्रक चालक की हत्या और कठुआ में युवक की मौत की निंदा करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इन घटनाओं को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है और जोर दिया है कि इन घटनाओं की समयबद्ध, पारदर्शी तरीके से जांच होनी चाहिए. इसके अलावा कहा कि ये दोनों घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए था. स्थानीय लोगों के सहयोग और भागीदारी के बिना जम्मू-कश्मीर कभी भी पूरी तरह से सामान्य और आतंक से मुक्त नहीं हो सकता. 

एक्स पर लिखते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा, "मैंने बिलावर में पुलिस हिरासत में माखन दीन पर अत्यधिक बल प्रयोग और उत्पीड़न की खबरें देखी हैं, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली और वसीम अहमद मल्ला की मौत हो गई, जिसे सेना ने ऐसी परिस्थितियों में गोली मार दी, जो पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं. इस तरह की घटनाओं से उन लोगों को अलग-थलग करने का जोखिम है, जिन्हें हमें पूरी तरह से सामान्य स्थिति में लाने के लिए अपने साथ लेकर चलना चाहिए. 

मैंने इन घटनाओं को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है और आग्रह किया है कि दोनों घटनाओं की समयबद्ध, पारदर्शी तरीके से जांच की जाए. जम्मू-कश्मीर सरकार भी अपनी जांच का आदेश देगी. 

महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर कठुआ की घटना के बारे में लिखा, "कठुआ से चौंकाने वाली खबर है. बिलावर के पेरोडी निवासी 25 वर्षीय माखन दीन को बिलावर के एसएचओ ने ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) होने के झूठे आरोपों में हिरासत में लिया. कथित तौर पर उसे क्रूर पिटाई और यातना दी गई, उससे जबरन कबूलनामा करवाया गया और आज दुखद रूप से उसकी मौत हो गई. इलाके को सील कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं,जिससे व्यापक दहशत फैल गई है. लगातार कार्रवाई की जा रही है और और लोगों को उठाया जा रहा है.

यह घटना मनगढ़ंत आरोपों पर निर्दोष युवाओं को निशाना बनाने के परेशान करने वाले पैटर्न का अनुसरण करती प्रतीत होती है. मैं डीजीपी @JmuKmrPolice से तत्काल जांच शुरू करने का आग्रह करता हूं. 

 इसके अलावा पीडीपी की मुख्य प्रवक्ता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और दोनों घटनाओं के बारे में बात की. इल्तिजा ने कहा, “एक ट्रक चालक वसीम मीर को कल बारामुल्ला में सेना ने बेखौफ तरीके से मार डाला. मैं सेना से पूछना चाहती हूं कि उन्हें ट्रक से क्या मिला, “कठुआ के 25 वर्षीय माखन दीन को हिरासत में यातना देकर मार दिया गया. सुरक्षा और संरक्षण का कोई एहसास नहीं है. मैं इस सरकार से पूछना चाहती हूं कि वे इन मुद्दों पर चुप क्यों हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने उन्हें वोट दिया है, 

कुलगाम आतंकी हमले के बाद 500 लोगों को हिरासत में लिए जाने का जिक्र करते हुए इल्तिजा ने कहा, “सरकार हर कश्मीरी को आतंकवादी कैसे कह सकती है. ओवर ग्राउंड वर्कर, हाइब्रिड आतंकवादी सभी अस्पष्ट शब्द हैं. आप कब तक इन शब्दों का इस्तेमाल कश्मीरियों को प्रताड़ित करने के लिए करेंगे. कश्मीरियों में डर समाया हुआ है, उनमें सम्मान की कोई भावना नहीं है. उन्होंने उमर सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राज्य के मुखिया होने के नाते हर बात पर चुप हैं. एनसी ने हमेशा लोगों को धोखा दिया है. मौजूदा सरकार केंद्र को नाराज़ नहीं करना चाहती. 

इस बीच कठुआ की घटना में जम्मू पुलिस ने संज्ञान लिया है और डीआईजी जम्मू कठुआ सांबा रेंज द्वारा समयबद्ध जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस जांच के अलावा मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट कठुआ द्वारा मजिस्ट्रेट जांच का भी आदेश दिया गया है और जांच मजिस्ट्रेट को पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news