GK Quiz in Hindi: इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
Trending Photos
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - सांप काटे तो कौन से 3 काम करने चाहिए?
जवाब 1 - दंश वाले व्यक्ति को हृदय के लेवल से नीचे लिटाएं या बैठाएं. उन्हें शांत और स्थिर रहने के लिए कहें. घाव को तुरंत गर्म साबुन वाले पानी से धोएं. काटने वाले स्थान को साफ, सूखी ड्रेसिंग से ढक दें.
सवाल 2 - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 2 - कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.
सवाल 3 - थर्मामीटर का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 3 - थर्मामीटर का आविष्कार इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक गैलीलियो ने लगभग सन् 1593 में किया था. गैलीलियो ने सबसे पहले वायु का तापमान मापने वाले थर्मामीटर का आविष्कार किया था. उसके बाद मौसम और शरीर का तापमान मापने के लिए अनेक प्रकार के थर्मामीटर का विकास हुआ.
सवाल 4 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 4 - इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.
सवाल 5 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - इंसान के बाद सबसे समझदार जीव डॉल्फिन को कहा जाता है.
Quiz: किस जीव के बच्चे अंडे के अंदर से बातें करना शुरू कर देते हैं?
सवाल 6 - कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 6 - कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?
GK Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
सवाल 7 - पूरी विश्व में ऐसा कौन सा देश है जो दुनिया के सेंटर में पड़ता है?
जवाब 7 - पृथ्वी के केंद्र पर कोई देश नहीं है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, पृथ्वी के केंद्र का स्थान 0°N 0°E है, जहां कोई देश नहीं है. हालांकि, अफ़्रीकी महाद्वीप में स्थित घाना को पृथ्वी के केंद्र के सबसे नज़दीक माना जाता है. घाना, पृथ्वी के केंद्र से सिर्फ़ 380 मील की दूरी पर है.
GK Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?