Gk Questions: आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Trending Photos
GK trending Quiz: अच्छे करियर की जब बात होती है तो इसमें कई चीजें होती हैं कि इसे कैसे बनाया जाए, क्या करें कि अच्छी जॉब मिल जाए या फिर अच्छी यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन मिल जाए. इन सभी कामों में एक चीज कॉमन रहती है वो है जनरल नॉलजे आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं.
बिल्ली 2 दिन तक नहीं खाती तो क्या होता है?
बिल्लियों के मामले में, यह देखने के लिए इंतजार न करें कि भूख में सुधार होगा या नहीं. जो बिल्लियां एक या दो दिन से ज्यादा कुछ नहीं खातीं, उनमें फैटी लीवर नामक स्थिति होने का खतरा होता है, जो लीवर खराब का कारण बन सकती है.
बिल्ली की विशेषता क्या है?
बिल्ली की सुनने और सूंघने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है और यह कम रोशनी, यहां तक कि रात में भी देख सकती हैं.
बिल्ली कितने दिन जीवित रहती है?
लगभग 9500 सालों से बिल्ली मनुष्य के साथी के रूप में है. प्राकृतिक रूप से इनका जीवनकाल लगभग 15 साल का होता है.
क्या बिल्ली पालना शुभ होता है?
घर में बिल्ली पालना अशुभ होता है. घर में बिल्ली होने से घर के सदस्यों पर इसका बुरा असर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बिल्ली पाली जाती है या फिर घर में बिल्ली बार-बार आ रही है तो यह एक अशुभ संकेत है.
एक बिल्ली अपने बच्चे को क्यों खाती है?
अगर बिल्ली का कोई बच्चा मरा हुआ पैदा होता है तो मां उसे खा लेती है. इससे उसे पोषण मिलता है और मां का दूध दूसरे बच्चे पीकर तंदुरुस्त रहते हैं.
कौन सी बिल्ली शुभ होती है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में अचानक गोल्डन कलर की बिल्ली आ जाए तो इसे बेहद शुभ माना जाता है.