Who is IAS Officer Ramya CS: ऐसे कई कैंडिडेट्स हैं जो यूपीएससी परीक्षा को पहले या दूसरे अटेंप्ट में पास करने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए दो तीन से ज्यादा अटेंप्ट करते हैं.
Trending Photos
IAS Ramya CS Success: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि UPSC परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और हर साल पूरे भारत से लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा में हिस्सा लेने और आईएएस अधिकारी बनने के उद्देश्य से इसमें शामिल होते हैं, लेकिन केवल कुछ सौ उम्मीदवार फाइनली यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने में सफल होते हैं और आईएएस अधिकारी बनने के अपने सपने को साकार करते हैं.
ऐसे कई उम्मीदवार हैं जो यूपीएससी परीक्षा को पहले या दूसरे अटेंप्ट में पास करने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए दो तीन से ज्यादा अटेंप्ट करते हैं. यहां हम आईएएस अधिकारी राम्या सीएस और उनके आईएएस अधिकारी बनने की यात्रा के बारे में बात करेंगे. आईएएस अधिकारी राम्या सीएस ने छठे अटेंप्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास की. आईएएस राम्या सीएस ने 2021 में यूपीएससी परीक्षा में एआईआर 46 हासिल की.
राम्या सीएस तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले से ताल्लुक रखती हैं. स्टेट लेवल पर उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की थी. उनके पास इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE) में ग्रेजुएशन की डिग्री है. उन्होंने कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. सीखने की इच्छुक राम्या ने इग्नू से एमबीए भी किया है.
राम्या ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए 2017 में बेंगलुरु की एक इंस्ट्रूमेंटेशन कंपनी की नौकरी छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने वहां 3 साल से ज्यादा समय तक काम किया. उन्होंने अपने मन की बात सुनी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. राम्या सीएस ने डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में भी काम किया और अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए पैसे कमाने के लिए डेटा कलेक्शन का भी काम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|