JEE Advanced Result 2023: इन दिन सुबह 10 बजे जारी होगा रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक
Advertisement
trendingNow11738325

JEE Advanced Result 2023: इन दिन सुबह 10 बजे जारी होगा रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

JEE Advanced Result 2023: जीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) 2023 की प्रक्रिया 19 जून, 2023 को शाम 5 बजे शुरू होगी.

JEE Advanced Result 2023: इन दिन सुबह 10 बजे जारी होगा रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करें चेक

JEE Advanced Result 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी (IIT, Guwahati) की तरफ से जल्द ही जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिपोर्टों के अनुसार, जेईई एडवांस 2023 का रिजल्ट 18 जून को जारी होने की संभावना है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के परिणाम की जांच कर सकेंगे.

शेड्यूल के अनुसार, जेईई एडवांस का रिजल्ट और फाइनल आंसर की 18 जून, 2023 को जारी की जाएगी. इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन (JoSAA) 2023 की प्रक्रिया 19 जून, 2023 को शाम 5 बजे शुरू होगी.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2023 के परिणाम की प्रोविजनल आंसर की हाल ही में जारी की गई थी. जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा 04 जून, 2023 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में तीन-तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) हुए थे. दोनों पेपर में उपस्थित होना अनिवार्य था. पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुआ था.

JEE Advanced Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

1. छात्र सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका  जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का एक प्रिंटआउट लें.

जेईई एडवांस 2023 से जुड़ी अहम डिटेल
रिजल्ट की घोषणा के बाद, जेईई एडवांस 2023 ऑनलाइन पोर्टल सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी वाइस ऑल इंडिया रैंक (AIR) जारी करेगा, जबकि टेक्स्ट मैसेज छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर भेजे जाएंगे. IIT द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक पूरा करने वाले JoSAA काउंसलिंग और IIT प्रवेश में उपयोग की जाने वाली AIR सूची के लिए पात्र होंगे. सीट आवंटन जेईई एडवांस्ड 2023 में कैटेगरी-वाइज ऑल इंडिया रैंक के आधार पर होगा.

Trending news