IBPS RRB 2024 Recruitment Notification: आईबीपीएस आरआरबी 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ये हैं एग्जाम डेट और एलिजिबिलिटी
Advertisement
trendingNow12276178

IBPS RRB 2024 Recruitment Notification: आईबीपीएस आरआरबी 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ये हैं एग्जाम डेट और एलिजिबिलिटी

IBPS RRB 2024 Recruitment Notification: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन इस वीक क्लर्क, पीओ और ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा.

 

Trending Photos

IBPS RRB 2024 Recruitment Notification: आईबीपीएस आरआरबी 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ये हैं एग्जाम डेट और एलिजिबिलिटी

IBPS RRB 2024 Recruitment Notification: आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) द्वारा सीआरपी आरआरबी-XIII के तहत पीओ और क्लर्क पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की उम्मीद है. इसी सप्ताह नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) में सामान्य भर्ती प्रक्रिया (आरआरबी के लिए सीआरपी- XII) के माध्यम से भर्ती की जाएगी.

आईबीपीएस और नाबार्ड की मदद से नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के तहत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), अधिकारी स्केल- I/PO (सहायक प्रबंधक) अधिकारी स्केल 2 (प्रबंधक) और कार्यालय स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के पद के लिए वैकेंसी भरी जाएंगी. पिछले साल आईबीपीएस द्वारा 8000 से ज्यादा वैकेंसी नोटिफाई की गई थीं. इस साल भी हम इतनी ही संख्या में वैकेंसी की उम्मीद कर सकते हैं.

क्लर्क पद के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर होगा. हालांकि, PO के पद के लिए चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा. ऑफिसर ग्रेड 3 पद के लिए सिंगल लेवल परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.

IBPS RRB Exam Date 2024: पीओ और क्लर्क पद के लिए प्रीलिम्स 03, 04, 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को पीओ पदों के लिए और 06 अक्टूबर को क्लर्क पदों के लिए आयोजित की जाएगी. अधिकारी ग्रेड 2 और 3 के लिए सिंगल मेंस परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.

IBPS RRB 2024 Eligibility
Educational Qualification:

  • क्लर्क - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष. हि्स्सा लेने वाले आरआरबी द्वारा तय स्थानीय भाषा में प्रोफिशिएंसी

  • पीओ (असिस्टेंट मैनेजर) - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष, हिस्सा लेने वाले आरआरबी द्वारा तय स्थानीय भाषा में प्रोफिशिएंसी.

  • ऑफिसर स्केल 2 जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) - कुल मिलाकर कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री और बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट्स में एक अधिकारी के रूप में दो साल का एक्सपीरिएंस.

ऑफिसर स्केल 2 स्पेशलिस्ट ऑफिसर (मैनेजर) पदों के लिए योग्यताएं:

  • आईटी ऑफिसर: इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्युनिकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इसके समकक्ष विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% नंबरों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी.

  • सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट): सीए सर्टिफाइड होना और चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में एक साल का काम अनुभव होना जरूरी.

  • लॉ ऑफिसर: न्यूनतम 50% नंबरों के साथ किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री और दो साल का वकालत का अनुभव या लॉ ऑफिसर के रूप में काम का अनुभव जरूरी.

  • ट्रेजरी मैनेजर: सीए या फाइनेंस में एमबीए डिग्री और संबंधित क्षेत्र में एक साल का काम का अनुभव जरूरी.

  • मार्केटिंग ऑफिसर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए और संबंधित क्षेत्र में एक साल का काम का अनुभव जरूरी.

  • कृषि अधिकारी: कृषि / बागवानी / डेयरी / पशुपालन / वानिकी / पशु चिकित्सा विज्ञान / कृषि इंजीनियरिंग / मत्स्य पालन में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% नंबरों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और संबंधित क्षेत्र में दो साल का काम का अनुभव जरूरी.

ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) के लिए योग्यताएं:
किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री (ग्रेजुएशन) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, जिसमें कम से कम 50 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं.
साथ ही, किसी बैंक या वित्तीय संस्थान में ऑफिसर के रूप में कम से कम 5 साल का काम का अनुभव होना चाहिए.

IBPS RRB Age Limit 2024

  • अधिकारी स्केल- III (सीनियर मैनेजर) के लिए - 21 से 40 साल

  • अधिकारी स्केल- II (मैनेजर) के लिए - 21 से 32 साल

  • ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए - 18 से 30 साल

  • ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के लिए - 18 से 28 साल

TAGS

Trending news