LIC ADO Scored Card: अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं.
Trending Photos
LIC Recruitment: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी वेबसाइट licindia.in पर अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. जो कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोरकार्ड आईबीपीएस का आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन ibpsonline.ibps.in/licadojan23 पर चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती अभियान का उद्देश्य असिस्टेंट प्रशासनिक और अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर की 9294 वैकेंसी को भरना है.
How to download LIC ADO scorecard?
अपना एलआईसी एडीओ स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए, सुनिश्चित करें कि आपके पास यह डिटेल तैयार हैं: - यूजर नेम / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि.
एलआईसी एडीओ स्कोर कार्ड चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड यहां दिए गए हैं.
अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं.
अब आपको होमपेज पर "Careers" का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको "Recruitment of LIC ADO 2023" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको "LIC ADO download scorecard" के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको मांगी गई जरूरी डिटेल और कैप्चा डालकर सबमिट कर देना है.
सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ibpsonline.ibps.in/licadojan23/recla_jan24/login.php?appid=c39df... है.
LIC ADO सैलरी
LIC ADO की इन-हैंड सैलरी शहर, भत्ते के कवरेज और कटौती के आधार पर अलग अलग होती है. LIC ADO की अनुमानित इन हैंड सैलरी 50,000 रुपये से लेकर 56,000 रुपये महीना के बीच होती है.
यह भी पढ़ें: JNU राष्ट्र-विरोधी नहीं, टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़ाव को नकारते हुए वीसी ने कही ये बात
यह भी पढ़ें: पति को IIM-A और पत्नी को IIM-B में मिला एडमिशन, "पढ़ाई टफ, नहीं मिलेगा एक दूसरे को मिस करने का टाइम"