BIS Recruitment 2024: भारतीय मानक ब्यूरो ने कंसल्टेंट पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
BIS Recruitment 2024: अगर आप सरकारी विभाग में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपके पास बहुत ही अच्छा मौका है. सबसे अच्छी बात है कि आपके पास बिना परीक्षा दिए ही सरकारी जॉब पाने का अवसर है. आपतो बता दें कि उपभोक्ता मामले विभाग के तहत भारतीय मानक ब्यूरो में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवारों बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
अप्लाई करने की लास्ट डेट
भारतीय मानक ब्यूरो में निकली इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 19 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा और आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल निर्धारित की है.
इतने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के जरिए आयुष, सिविल, केमिकल, ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग समेत कई डिपार्टमेंट में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 107 पदों को भरा जाएगा.
कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्तियां
जानकारी के मुताबिक भारतीय मानक ब्यूरो में निकली इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों की भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएंगी. इसके तहत 1 साल तक उम्मीदवारों को दिल्ली एनसीआर में रहकर अपनी सेवाएं देनी होंगी.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
बीआईएस ने कंसल्टेंट पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों से अलग-अलग पदों के लिए संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री मांगी गई है. इसके साथ ही कुछ पदों के लिए 5 साल और कुछ के लिए 10 साल का वर्क एक्सपीरियंस मांगा गया है.
ऐसे किया जाएगा चयन
इन भर्ती के तहत प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रूटिनी की जाएगी और उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके लिए उनकी क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस देखा जाएगा. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को नॉलेज असेसमेंट और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इन पदों के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 75,000 रुपये महीने दिए जाएंगे.