TCIL Bumper Recruitment 2024: मेडिकल फील्ड से आने वाले युवा, जो अच्छी सैलरी वाली नौकरी तलाश रहे हैं उनके लिए काम की खबर है. आपके पास नई दिल्ली स्थित टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) इंदिरा गांधी अस्पताल द्वारका में नौकरी पाने का अच्छा मौका है. TCIL ने अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक यह भर्तियां संविदा पदों के लिए निकाली गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tcil.net.in. पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की लास्ट डेट
इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 13 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म करने का सबसे आसान तरीका हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं.
जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए 10वीं पास से लेकर पीजी डिग्री, डिप्लोमा होल्डर्स भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास पदानुसार 10वीं, 12वीं, आईटीआई (ITI) बीएससी/बीफार्म/पीजी डिग्री-डिप्लोमा आदि की योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदों के मुताबिक 27, 20 और 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/एसटी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल, ओबीसी को 3 साल, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.
भरे पदों की जाएंगी बहाली
TCIL के इस भर्ती अभियान के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट समेत कुल 207 पदों को भरा जाएगा.
सहायक आहार विशेषज्ञ, शवगृह टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट - 1-1 पद
रिफ्रेक्शनिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑडियोमेट्री असिस्टेंट, व्यावसायिक चिकित्सक, पोस्टमॉर्टम टेक्नीशियन/शवगृह टेक्नीशियन - 2-2- पद
ईसीजी तकनीशियन - 3
लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर, प्लास्टर रूम असिस्टेंट, ओटी टेक्नीशियन- 4- 4 पद
फार्मेसिस्ट - 11 पद
जूनियर रेडियोग्राफर, ओटी असिस्टेंट- 5- 5 पद
नर्सिंग अधिकारी - 152 पद
इतनी मिलेगी सैलरी
नर्सिंग अधिकारी - 67350 रुपये प्रति माह
ओटी असिस्टेंट, शवगृह तकनीशियन, ड्रेसर, प्लास्टर रूम असिस्टेंट - 29850 रुपये प्रति माह
लैब असिस्टेंट, जूनियर रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्नीशियन, रिफ्रेक्शनिस्ट, ओटी तकनीशियन - 38,250 रुपये प्रति माह
लैब टेक्नीशियन, फार्मेसिस्ट, ऑडियोमेट्री असिस्टेंट - 43800 रुपये प्रति माह
फिजियोथेरेपिस्ट, व्यावसायिक चिकित्सक, सहायक आहार विशेषज्ञ, पोस्टमॉर्टम टेक्नीशियन/शवगृह टेक्नीशियन - 53100 रुपये महीना
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tcil.net.in पर जाएं.
यहां उपलब्ध रिक्ति विज्ञापन तलाशें और "ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर जाएं.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड कैप्चर करें.
अब सावधानी से आवेदन फॉर्म भरें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स, हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म जमा करें और आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.