UP Police में 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, पर इन चीजों का रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow12062325

UP Police में 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, पर इन चीजों का रखें ध्यान

UP Police Recruitment: 60244 पदों में से 24102 पद आनारक्षित हैं. वहीं ईड्ब्लयूएस के लिए 6024, ओबीसी के लिए 16264, एससी के लिए 12650 एवं एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं.

UP Police में 60244 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, पर इन चीजों का रखें ध्यान

UPPBPB Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी) आज, 16 जनवरी को यूपीपीबीपीबी यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक यूपीपीबीपीबी वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. यह ध्यान रखना जरूरी है कि आवेदन फीस के भुगतान की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2024 है. 

इस भर्ती अभियान का टारगेट उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए 60,244 वैकेंसी को भरना है. 60244 पदों में से 24102 पद आनारक्षित हैं. वहीं ईड्ब्लयूएस के लिए 6024, ओबीसी के लिए 16264, एससी के लिए 12650 एवं एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 और 12वीं क्लास सफलतापूर्वक पास होना चाहिए. यूपीपीबीपीबी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक लोगों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होम पेज पर "आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 पदों की संख्या: 60244  आवेदन की अंतिम तिथि" के आगे दिए गए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. अब आप पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके रजिस्ट्रेसन कर लें.

  • इसके बाद लॉगिन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

  • इसके बाद तय आवेदन फीस जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

UP पुलिस एग्जाम पैटर्न

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. जोकि कुल 300 अंको की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. कुल 2 घंटे का पेपर होगा. परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता एवं मानसिक अभिरूचि, बुध्दिबल एवं तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 150 प्रश्न पेपर में पूछे जाएंगे.  

Trending news