JSSC Field Worker Recruitment 2024: 510 पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया शुरू, 10वीं पास ऐसे करें अप्‍लाई
Advertisement
trendingNow12368812

JSSC Field Worker Recruitment 2024: 510 पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया शुरू, 10वीं पास ऐसे करें अप्‍लाई

JSSC JFWCE Recruitment 2024: उम्‍मीदारों का सेलेक्‍शन (JSSC Worker Recruitment 2024) कंप्‍यूटर आधार‍ित परीक्षा और डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन के आधार पर होगा.  

 

JSSC Field Worker Recruitment 2024: 510 पदों के लिए आवेदन प्रक्र‍िया शुरू, 10वीं पास ऐसे करें अप्‍लाई

10th pass sarkari naukri 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड फील्ड वर्कर प्रतियोगी परीक्षा (JFWCE) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि उम्मीदवारों के पास आवेदन जमा करने के लिए 31 अगस्त तक का समय है. आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की आख‍िरी तारीख 8 सितंबर है. 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी इस भर्ती प्रक्रिया के जर‍िये आयोग में 510 फील्ड वर्कर पदों पर न‍ियुक्‍त‍ियां करेगा. JSSC वर्कर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के बाद डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन पर आधारित होगा. 

India Post GDS Recruitment 2024 : 44000 पदों पर भर्ती, आवेदन की आज आखिरी तारीख, 10वीं पास फटाफट करें अप्‍लाई

 

JSSC JFWCE Recruitment 2024: योग्‍यता 
आवेदकों की आयु 1 अगस्त, 2024 तक 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.  वहीं इन पदों के ल‍िए 10वीं की रीक्षा पास करना अन‍िवार्य है. तो अगर आप 10वीं पास हैं और आपकी उम्र 18 से 35 साल है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

JSSC JFWCE Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन 
1: प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर लॉग इन करें. 
2: वेबपेज पर उपलब्ध ‘आवेदन पत्र (आवेदन करें)’ लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें. 
3: फिर, JFWCE 2024 के लिए रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्‍टर करें. 
4: जनरेट किए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें. 
5: आवश्यक शैक्षणिक और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके आवेदन भरें. 
6: दिए गए प्रारूप और आकार में दस्तावेजों को स्कैन करें और अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 
7: सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करें और सबमिट बटन दबाएं. 
8: पुष्टिकरण पृष्ठ की एक प्रति सहेजें और प्रिंटआउट लें. 

UPSC Success Story: अमेरिका में अच्छी-खासी नौकरी छोड़ी, 4 बार हुए फेल; फ‍िर हास‍िल की AIR-95

 

JSSC JFWCE Recruitment 2024: एप्‍लीकेशन फीस 
आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को 100 रुपये रज‍िस्‍ट्रेशन फीस के तौर पर भरना होगा. SC और ST श्रेणी के उम्‍मीदवारों के ल‍िए आवेदन शुल्‍क 50 रुपये है. जबक‍ि PWD श्रेणी के ल‍िए कोई फीस नहीं है. 

Trending news