Jammu Kashmir Election Phase 3 Voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें से 24 सीटें जम्मू की और 16 सीटें कश्मीर की हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
Trending Photos
Jammu Kashmir Chunav 2024 Phase 3 Polling Live Updates: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज (1 अक्टूबर) मतदान हो रहा है. 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे, जिसमें से 24 सीटें जम्मू की और 16 सीटें कश्मीर की हैं. आखिरी चरण में 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों और कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं.
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं. कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, ताकि मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जा सके. पहले दो चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर को हुए थे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
Jammu Kashmir Elections Phase 3 voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...