महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट: वोटर्स ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं, तो सेफ: PM मोदी
Advertisement
trendingNow12526135

महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट: वोटर्स ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं, तो सेफ: PM मोदी

Maharashtra Assembly Elections Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत दर्ज की है. बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का यह गठबंधन 288 में से 230 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है.

महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट: वोटर्स ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं, तो सेफ: PM मोदी
LIVE Blog

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी नीत गठबंधन ने महा विकास आघाडी (MVA) को बुरी तरह धूल चटाई. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 

PM मोदी ने कहा कि 'ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है और भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है... कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC, ST, OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ.'

मुख्‍यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर बीजेपी और शिवसेना के नेता अपने-अपने नेता का नाम ले रहे हैं. हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर इस बारे में फैसला करेंगी. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ. आज ही झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है. झारखंड चुनाव 2024 के नतीजों और उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर लाइव अपडेट्स के लिए संबंधित राज्य के नाम पर क्लिक करें.

Maharashtra Election Results 2024 Highlights

23 November 2024
22:40 PM

महाराष्ट्र की जीत विकास की राजनीति की विजय है : प्रकाश जावड़ेकर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आए. वहां 'महायुति' की सरकार को एक बार फिर जनता ने बहुमत दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आईएएनएस से बात की और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा है कि यह विकास की राजनीति की विजय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर लोगों का विश्वास है. महाराष्ट्र की जनता ने दोनों सरकारों के कामकाजों को देखा है. उद्धव ठाकरे के शासन में सारे विकास के कार्य ठप हो गए थे. अब जनकल्याण और विकास पूरा हुआ है. आज महिला से लेकर छात्र-छात्राएं, किसान और समाज के हर तबके का समुचित विकास हो रहा है. यह विकास की राजनीति की विजय है.

22:23 PM

महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बीच पीएम मोदी की ' जाणता राजा' वाली फोटो वायरल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार वाली एनसीपी के महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. महायुति 220 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जाणता राजा' वाली पुरानी फोटो वायरल हो रही है. यह फोटो साल 2006 की बताई जा रही है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

मोदी आकाईव नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी की फोटो शेयर की गई है. पोस्ट में लिखा है, "साल 2006: सीएम मोदी ने कर्णावती क्लब में 'जाणता राजा' के नाम से छत्रपति शिवाजी महाराज के वास्तविक जीवन पर आधारित नाटक में हिस्सा लिया."

21:04 PM

कांग्रेस परजीवी बनकर रह गई है: पीएम मोदी

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत की राजनीति में कांग्रेस परजीवी बनकर रह गई है. कांग्रेस पार्टी के लिए अब अपने दम पर सरकार बनाना लगातार मुश्किल हो रहा है. हाल ही के चुनावों में जैसे आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा और आज महाराष्ट्र में उनका सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस की घिसी पिटी विभाजनकारी राजनीति फेल हो रही है लेकिन फिर भी कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है. सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब एक परजीवी पार्टी बन चुकी है. कांग्रेस सिर्फ अपनी ही नहीं, बल्कि अपने साथियों की नाव को भी डुबो देती है. आज महाराष्ट्र में भी हमने यही देखा है...'

20:56 PM

कांग्रेस ने नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव जीता

कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण ने शनिवार को नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संतूकराव हम्बर्डे को 1457 वोटों से हरा दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि चव्हाण को 586788 वोट मिले जबकि हम्बर्डे को 585331 वोट मिले. 26 अगस्त को मौजूदा कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण की मृत्यु के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गया था. रवींद्र चव्हाण उनके बेटे हैं.

20:55 PM

उपचुनावों के नतीजों से गदगद पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के नतीजे भी आए हैं...उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा को जमकर समर्थन दिया है. असम के लोगों ने भाजपा पर फिर एक बार भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है. बिहार में NDA का समर्थन बढ़ा है. यह दिखाता है कि देश अब सिर्फ विकास चाहता है...मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं का, युवाओं का, माताओं का, किसानों, देश की जनता को नमन करता हूं..."

19:47 PM

'महाराष्ट्र ने तोड़े सारे रिकॉर्ड'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '... महाराष्ट्र ने इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी प्रीपोल गठबंधन के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा...'

19:16 PM

महाराष्ट्र में षडयंत्र हुआ, समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया: खरगे 

कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को अप्रत्याशित करार देते हुए शनिवार को दावा किया कि विपक्ष को हराने के लिए षडयंत्र हुआ है और राज्य में विपक्षी दलों एवं उनके नेताओं को ‘‘निशाना बनाकर’’ समान अवसर की स्थिति को बिगाड़ा गया है. मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि झारखंड की जनता ने ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराया है और देश के लिए सकारात्मक संदेश दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के नतीजे अप्रत्याशित हैं. पार्टी इस परिणाम के तह में जाकर असली वजहों को समझने की कोशिश कर रही है. हम अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को धन्यवाद देते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम छत्रपति शिवाजी, शाहूजी, फुले और बाबासाहेब आम्बेडकर की विचारधारा के सच्चे द्योतक हैं, लड़ाई लंबी है और हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे.’

19:04 PM

कुछ देर में बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद अब पीएम मोदी कुछ ही देर में पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए को वोटों की सुनामी हासिल हुई है.

18:58 PM

एनडीए की सुनामी पर उद्धव हैरान, बोले- समझ नहीं आया...

महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में सोमवार में महायुति की सुनामी नजर आई. तमाम विपक्षी दल बीजेपी-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की अगुआई वाले गुट की आंधी में उड़ते नजर आए. करारी हार उद्धव ठाकरे को भी झेलने पड़ी. जब उनसे नतीजों के बारे में पूछा गया तो वह भी हैरान नजर आए. उन्होंने कहा कि ये नतीजे अप्रत्याशित और समझ से परे हैं.

शिवसेना (यूबीटी) के चीफ ठाकरे ने पूछा कि महायुति गठबंधन ने ऐसा क्या किया है, जो उनके खाते में इतने ज्यादा वोट आए हैं. उद्धव ने महाराष्ट्र की जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने एनडीए की ग्रैंड विक्ट्री पर सवाल भी उठए. 

उन्होंने कहा, 'नतीजों से यह लगता है कि यह लहर नहीं बल्कि सुनामी थी. ये अप्रत्याशित नतीजे हैं. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने इतना जनादेश हासिल करने के लिए क्या किया.'? BJP के बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर उद्धव ने कहा, 'उस नारे ने कोई काम नहीं किया. बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे सेक्युलर हैं. हर कोई उससे प्रभावित होता है. इसलिए उस नारे ने कोई काम नहीं किया.'

17:59 PM

माकपा के उम्मीदवार विनोद निकोले ने दहानु (सुरक्षित) सीट से जीत हासिल की पालघर

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार विनोद निकोले ने पालघर जिले की दहानु (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 5,133 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विनोद सुरेश मेधा को हराया. माकपा ने 1978 के बाद से 10वीं बार यह सीट जीती है. 2009 में परिसीमन के जरिए दहानु (सुरक्षित) सीट बनाए जाने से पहले इस सीट को जौहर (सुरक्षित) के नाम से जाना जाता था. माकपा नेता अशोक धावले ने कहा कि महायुति की लहर के बीच, सभी बाधाओं के बावजूद दहानु सीट जीतना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. 

17:14 PM

पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण हारे

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में कराड (दक्षिण) विधानसभा सीट पर 39,355 मतों के अंतर से हार गए. निर्वाचन आयोग के अनुसार, कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में चव्हाण को 1,00,150 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. अतुलबाबा भोसले को 1,39,505 हासिल हुए. चव्हाण की हार को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वह 2014 से कराड (दक्षिण) सीट से विधायक थे. अठहत्तर वर्षीय चव्हाण 2010 से 2014 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे. 

16:41 PM

देवेंद्र फडणवीस ने छानी जलेबी

महायुति की चुनाव में बंपर जीत के बाद सभी नेताओं के हौसले बुलंद हैं. खासकर देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने जलेबी भी छानी. यह कांग्रेस पर एक तंज माना जा रहा है.

15:45 PM

महाराष्ट्र चुनाव : पूर्व नौकरशाह सिद्धार्थ खरात मेहकर सीट से जीते 

नौकरशाह से नेता बने सिद्धार्थ खरात ने शनिवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के मेहकर से अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के उम्मीदवार को हराया. खरात ने संजय रायमुलकर को 5,219 मतों से हराया. वह राज्य सरकार में संयुक्त सचिव पर पर तैनात थे लेकिन पिछले साल जुलाई में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (उबाठा) में शामिल हो गए थे. 

खरात मूल रूप से बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा तालुका में स्थित सुदूर गांव ताड़शिवनी के निवासी हैं. उन्होंने छोटे से गांव से महाराष्ट्र के प्रशासन के केंद्र ‘मंत्रालय’ (राज्य सविचालय) तक की यात्रा की. खरात ने अपने पूरे करियर में मंत्रालय में संभाग अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव तक कई पदों पर काम किया है. उन्होंने राज्य और केंद्र, दोनों में कई मंत्रियों के निजी सहायक और निजी सचिव के रूप में भी काम किया है.

 खरात ने लगभग तीन दशक तक बतौर नौकरशाह काम किया. वह नौकरी छोड़ने के बाद उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना (उबाठा) में शामिल हो गए. खरात ने कहा, ‘‘जनता के साथ मेरा जुड़ाव और मेरी ईमानदारी को जानने वाले मतदाताओं ने मेरी जीत में मदद की.’’ उनकी पत्नी सुवर्णा इस समय राज्य सरकार में संयुक्त सचिव पद पर तैनात हैं. 

15:09 PM

'उम्मीद से बड़ी है जीत'

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की जीत पर कहा, "बड़ी सफलता मिली है और अपेक्षा से भी बड़ी सफलता मिली है... महाविकास अघाड़ी को झटका लगा है। उन्होंने(MVA) जो आरोप लगाए थे, उसका उत्तर जनता ने उन्हें दे दिया है... यह हमारी बहुत बड़ी विजय है और महाराष्ट्र की जनता का मैं आभार व्यक्त करता हूं।"

15:03 PM

मैं आज का अभिमन्यु हूं: फडणवीस

चुनाव में बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं आज का अभिमन्यु हूं. पीएम मोदी का एक हैं तो सेफ हैं का नारा सफल रहा और फेक नैरेटिव और ध्रुवीकरण फेल हो गया. उन्होंने कहा, यह महायुति के लाखों कार्यकर्ताओं और उनके नेताओं की जीत है. राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन के कारण ये जीत मिली है. महाराष्ट्र की जनता के प्रति हम नतमस्तक हैं. 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, महाराष्ट्र पीएम मोदी के पीछे है. महाराष्ट्र मे एक धर्म विशेष के ध्रुवीकरण को खत्म किया. संतों का धन्यवाद, जिन्होंने गांव-गांव जाकर अलख जगाई, जिसके कारण जीत मिली है. एकता की विजय है महायुति की विजय है. 

14:41 PM

महायुति ने विकास को प्राथमिकता दी: गडकरी

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए शनिवार को महायुति को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास को प्राथमिकता दी है. गडकरी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'विधानसभा चुनाव में भाजपा-महायुति गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों को हार्दिक बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, भाजपा-महायुति ने लगातार विकास को प्राथमिकता दी है और महाराष्ट्र की समग्र प्रगति एवं आकांक्षाओं के लिए प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के दृष्टिकोण से प्रेरित डबल इंजन सरकार राज्य के विकास को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी. मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार को हार्दिक बधाई देता हूं.'

14:19 PM

महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2024 LIVE: क्या कहते हैं ताजा रुझान

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी ने अब तक 4 सीट, शिवसेना (शिंदे) ने 3 सीट, एनसीपी ने 2 सीट, एनसीपी (शरद पवार) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. बीजेपी 125 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि शिवसेना (शिंदे) 53 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. NCP को भी 37 सीटों पर बढ़त हासिल है. महाविकास आघाड़ी के दलों में- कांग्रेस 20 सीटों, शिवसेना (UBT) 19 सीटें और NCP (शरद पवार) 11 सीटों पर आगे चल रही है.

fallback

14:15 PM

जनादेश ने दिखाया कि बाल ठाकरे के आदर्शों को कौन आगे ले जा रहा है: श्रीकांत

लोकसभा सदस्य और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव का जनादेश यह दिखाता है कि बाल ठाकरे के आदर्शें को कौन आगे लेकर जा रहा है. एकनाथ शिंदे ने जून, 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की थी जिससे बाद महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी. इसके बाद उनके नेतृत्व में सरकार बनी और वह शिवसेना के नए धड़े का नेतृत्व कर रहे हैं. (भाषा)

14:14 PM

भाजपा के पराग शाह ने जीती मुंबई की घाटकोपर पूर्व सीट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पराग शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की अपनी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को 34,999 मतों से हराकर घाटकोपर पूर्वी विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा. महाराष्ट्र चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार शाह को 85,388 वोट मिले, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) की राखी जाधव को 50,389 वोट मिले. शाह की यह लगातार दूसरी जीत है.

14:08 PM

'पता नहीं कहां कमी रह गई', बोले उद्धव की पार्टी के नेता

मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, '...जो परिणाम आए हैं उसकी उम्मीद न आपको थी न हमको और न ही देश की जनता को थी. फिर भी जनादेश को नतमस्तक करते हैं. क्या कमी रह गई, कैसे हम जनता के नब्ज को नहीं पहचान पाए, कहां कम रह गए...क्योंकि आखिरी दिन हम नहीं समझ पाए कि हम हार रहे हैं...इस बार हमें लगा था महायुति को हटाकर महा विकास अघाड़ी आएगी. लेकिन नतीजे कुछ और आए फिर भी निराश है हताश नहीं है. एक नई पारी की शुरुआत फिर करेंगे. फिर जनता का दिल जीतेंगे और एक दिन फिर आएगा कि हमें प्रचंड बहुमत के साथ आर्शीवाद मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे....'

14:08 PM

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनावों में महायुति की जीत का जश्न मनाते हुए विक्ट्री साइन दिखाया.

13:49 PM

मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा... देवेंद्र फडणवीस की वो लाइन याद है न

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ होते ही देवेंद्र फडणवीस की 2019 में कही एक बात लोगों को फिर से याद आ रही है. उनका पुराना वीडियो आज शेयर होने लगा है. तब फडणवीस अपने विरोधियों से कह रहे थे, 'मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा...' वह वीडियो देखें और पूरी खबर पढ़ें

13:48 PM

'MVA का दुष्प्रचार फेल हो गया'

दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, 'पूरे महाराष्ट्र की जनता ने जिस प्रकार से अपना बहुमत दिया है उससे स्पष्ट है कि पिछले सवो दो सालों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सहयोग से जो सरकार चल रही है वो बहुत अच्छा काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस, शिवसेना(UBT), शरद पवार की ओर से जो दुष्प्रचार किया गया था वो पूरी तरह से फेल हो गया है... कांग्रेस और शिवसेना(UBT) वाले जो लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं उसे उन्हें बंद करना चाहिए... सरकार के हर काम का विरोध करना आज का मतदाता स्वीकार नहीं करेगा.

13:47 PM

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: देवेंद्र फडणवीस को सीएम बताते हुए पोस्टर्स लगे

वाशिम शहर में भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाने वाले पोस्टर देखे गए. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर कांग्रेस के प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे से 24,593 मतों से आगे चल रहे हैं. महायुति एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है.

13:33 PM

महायुति ने जो काम किया, जनता ने उस पर वोट दिया : सीएम एकनाथ शिंदे

शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की जनता और महायुति के कार्यकर्ताओं को नतीजों के लिए बधाई दी. सीएम शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने यहां ढाई साल में काम करके उन्हें जवाब दिया है. इसलिए, हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है. शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं.'' उन्होंने आगे कहा, 'महायुति ने जो काम किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है. इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है, मैं महाराष्ट्र की जनता और महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बहुत ही बढ़िया काम किया है और महायुति को जिताया.'

शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया. सीएम ने कहा कि अंतिम आंकड़े आने के बाद तीनों पार्टी के प्रमुख मिलकर तय कर लेंगे. जैसे हम यहां पर मिलकर चुनाव लड़े हैं, हम लोग बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला कर लेंगे. उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ढाई साल तो उनका आरोप लगाने में गया. अभी कम से कम अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. लोगों को आरोप पसंद है या काम. हमने आरोपों का जबाव काम करके किया. ढाई साल में जनता ने काम देखा है और जनता की आवाज बनकर हमने काम किया है. हमने यहां की जनता के लिए विकास और कल्याणकारी काम किए हैं. आज हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है.' (IANS)

13:28 PM

महाराष्ट्र चुनाव: वीआईपी सीटों पर दिलचस्प मुकाबला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. कई वीआईपी सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

  • एकनाथ शिंदे (कोपरी-पचपाखड़ी) शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से 55,477 वोट मिल चुके हैं और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 41,093 वोटों से पीछे छोड़ चुके हैं.
  • देवेंद्र फडणवीस (नागपुर दक्षिण पश्चिम) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें 59,462 वोट मिल चुके हैं. वह अपने प्रतिद्वंदी को 20,919 वोटों से पीछे छोड़ते हुए आगे चल रहे हैं.
  • अजित पवार (बारामती) एनसीपी प्रमुख को बारामती विधानसभा सीट पर 82,055 वोट मिल चुके हैं, और वह शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार से 43,619 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें 8,269 वोट मिले हैं और वह शिवसेना-यूबीटी के उम्मीदवार महेश बालीराम सावंत से 11,293 वोटों से पीछे हैं.
  • उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को वर्ली सीट शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) से 25,304 वोट मिल चुके हैं और वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना के मिलिंद देवड़ा से 1,047 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी सीट से 34,205 वोट मिले हैं, लेकिन वह कांग्रेस के सुरेश यादवराव से 8,172 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
  • सांगली सीट पर वसंतदादा पाटिल की पारिवारिक सदस्य जयश्री पाटिल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उन्हें 25,683 वोट मिले हैं और वह भाजपा के धनंजय हरि गाडगलि और कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव पाटिल से 57,632 वोटों से पीछे चल रही हैं.
  • समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अबू आजमी मानखुर्द शिवाजीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. अबू आजमी को 41,588 वोट मिल चुके हैं और वह एनसीपी के नवाब मलिक से 5,336 वोटों से आगे हैं.
  • एनसीपी के शरद गुट के उम्मीदवार सलिल देशमुख को काटोल सीट पर 18,443 वोट मिले हैं, लेकिन वह भाजपा के चरण सिंह ठाकुर से 14,673 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
  • एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल को इस्लामपुर सीट से 95,356 वोट मिल चुके हैं और वह एनसीपी के अजित पवार गुट के निशिकांत भोसले से 12,422 वोटों से आगे हैं.
  • संजय राउत के भाई सुनील राउत (विक्रोली) शिवसेना-यूबीटी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनको 51,857 वोट मिल चुके हैं और वह शिवसेना-शिंदे के उम्मीदवार सुवर्णा करांजे से 14,886 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • शरद पवार के पोते युगेंद्र पवार का बारामती विधानसभा सीट पर चाचा अजित पवार से मुकाबला है. युगेंद्र पवार को अब तक 38,436 वोट मिले हैं और वह 43,619 वोट से पीछे हैं.
  • बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी अजित पवार की एनसीपी से बांद्रा ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना-यूबीटी के प्रत्याशी वरुण सतीश सरदेसाई से उनका मुकाबला है. अब तक जीशान सिद्दीकी को 20,324 वोट मिले हैं और वह 5,694 वोट से पीछे हैं.
  • महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का मुकाबला साकोली सीट पर भाजपा के अविनाश आनंदराव ब्राह्मणकर के साथ है. नाना पटोले को 25,997 वोट मिले हैं, वह अभी 546 वोट से आगे हैं.
  • शाइना एनसी मुंबादेवी सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस के अमिन पटेल से उनका मुकाबला है. शाइना एनसी को अब तक 12,761 वोट मिले हैं, वह 10,398 वोट से पीछे हैं.
  • पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण कराड दक्षिण से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के अतुल सुरेश भोसले के साथ उनका मुकाबला है, फिलहाल वह 10,837 वोट से पीछे हैं, उन्हें 40,314 वोट मिले हैं.
  • पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण भोकर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने पप्पू बाबूराव को खड़ा किया है. श्रीजया चव्हाण को अब तक 32,174 वोट मिले हैं, वह 12,411 वोट से आगे हैं.
  • नारायण राणे के बेटे नितेश राणे भाजपा के टिकट पर कांकावली से चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना-यूबीटी की ओर से संदेश भास्कर को टिकट दिया है. नितेश राणे को फिलहाल 75,362 वोट मिले हैं, 44,096 वोट से वह आगे हैं.
  • पूर्व सीएम शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते निलंगेकर संभाजी दिलीपराव पाटिल को निलंगा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी अभय सतीश सालुंके से है. निलंगेकर संभाजी दिलीपराव पाटिल को अब तक 58,580 वोट मिले हैं वह 10,291 वोट से आगे हैं.
  • गणपत गायकवाड की पत्नी सुलभा गायकवाड कल्याण ईस्ट से भाजपा प्रत्याशी हैं. दूसरी तरफ, शिवसेना-यूबीटी ने यहां से धनंजय बाबूराव बोडरे को टिकट दिया है. सुलभा गायकवाड़ को 44,822 वोट मिले हैं, वह अभी 10,228 वोट से आगे हैं. (IANS)
13:25 PM

बीजेपी के कोलंबकर ने मुंबई की वडाला सीट पर लगातार नौवीं दर्ज की

मुंबई की वडाला विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कालिदास कोलंबकर ने अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार श्रद्धा जाधव को 24,973 मतों से हराकर जीत बरकरार रखी. कोलंबकर लगातार नौवीं बार जीत हासिल करके राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक बन गए हैं. भाजपा नेता को 66,800 वोट मिले, जबकि मुंबई की पूर्व महापौर जाधव को 41,827 वोट मिले.

13:24 PM

'महायुति को 225-230 सीटें मिल सकती हैं'

मुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'महायुति के पक्ष में जनता ने भर-भर के वोट दिया है और हमें 200+ सीटें मिली हैं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है. मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. जीत का कारण हैं पीएम मोदी के विकास की भूमिका और महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले ढाई साल में लिए गए निर्णय... हमें पूरा विश्वास है कि हमें 225-230 तक सीटें मिल सकती हैं...'

13:15 PM

सीएम का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा: विनोद तावड़े

महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, 'महाराष्ट्र के मतदाताओं ने भाजपा-महायुति को जबरदस्त जीत दिलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, रामदास अठावले ने मिलकर चुनाव लड़ा. उन्होंने सरकार ठीक से चलाई... इसलिए लोगों ने अपना भरोसा जताया. 2019 में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को हटाकर भाजपा का गठबंधन तोड़ दिया. बालासाहेब ठाकरे के मतदाताओं को यह पसंद नहीं आया... बिहार में एनडीए सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है, उत्तर प्रदेश में NDA 6 सीटों पर और राजस्थान में 4 सीटों पर आगे चल रही है. इससे पता चलता है कि लोगों ने पीएम मोदी पर अपना भरोसा जताया है. जहां तक ​​मुख्यमंत्री का सवाल है, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व मिलकर इसका फैसला करेगा और आपको इसके बारे में बताएगा. आज महायुति अपनी जीत का जश्न मना रही है और राज्य के लोगों का आभार व्यक्त कर रही है.'

12:56 PM

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: 'मेरा बेटा बड़ा नेता बन गया'

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, '...यह एक बड़ा दिन है क्योंकि मेरा बेटा राज्य में एक बड़ा नेता बन गया है. वह 24 घंटे सातों दिन कड़ी मेहनत कर रहे थे...बेशक, वह मुख्यमंत्री बनेंगे...'

12:42 PM

एक है तो सेफ है, देवेंद्र फडणवीस का ट्वीट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दोहराया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' की तर्ज पर यह नारा पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया था. योगी का फॉर्म्युला हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कारगर साबित हुआ था. सत्ताधारी महायुति प्रचंड बहुमत के साथ वापस आ रही है. फडणवीस ने 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा भी X पर पोस्ट किया.

12:36 PM

महाराष्ट्र: अमित शाह ने दी जीत की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति की तय लग रही जीत पर बधाई दी है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी नीत महायुति को 210 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. शाह ने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम- देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को फोन किया और बधाई दी.

12:26 PM

महायुति को इतनी बड़ी जीत कैसे मिली?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों को मैं धन्यवाद करता हूं...महायुति ने जो काम किया है जनता ने उस पर वोट दिया है इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है...'

12:25 PM

महाराष्ट्र का पहला नतीजा, वडाला में बीजेपी की जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का पहला नतीजा आ गया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, वडाला सीट से बीजेपी के कालिदास कोलंबकर ने 24,973 वोट से जीत दर्ज की है.

fallback

12:17 PM

देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर ढोल-ताशे

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर ढोल की आवाज गूंज रही है. महायुति राज्य में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

12:16 PM

ये ऐतिहासिक जीत है: एकनाथ शिंदे

विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने जनता को धन्यवाद दिया. कार्यकर्ताओं ने शिंदे का मुंह मीठा कराया. सीएम ने कहा कि 'ये जीत ऐतिहासिक है...' उन्होंने नतीजों पर कहा कि 'महायुति को बंपर वोट मिला.' सीएम कौन होगा, इस सवाल पर शिंदे ने कहा कि अभी तक कोई बात नहीं हुई है. तीनों पार्टियां बैठकर इस बारे में कोई फैसला करेंगी.

12:11 PM

महाराष्ट्र में विपक्ष का फेक नैरेटिव नहीं चला: राहुल नार्वेकर

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. कोलाबा सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल नार्वेकर ने कहा, 'विपक्षियों का फेक नैरेटिव चला नहीं है. हमने उसे चलने दिया नहीं है. इस बार कम से कम महायुति गठबंधन की राज्य में 175 से ज्यादा सीटें आएंगी.'

12:08 PM

देवेंद्र फडणवीस से मिले पीयूष गोयल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच, राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. गोयल को फडणवीस के आवास से निकलते हुए देखा गया.

12:06 PM

महाराष्ट्र में 26 नवंबर को शपथ ग्रहण!

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अगली सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 26 नवंबर को हो सकता है. 24 नवंबर को बीजेपी के ऑब्जर्वर मुंबई जाएंगे और विधायकों से मिलेंगे. फिर महायुति के सहयोगी दलों से चर्चा की जाएगी. 25 नवंबर को बीजेपी अपने विधायक दल का नेता चुनेगी.

11:59 AM

एकनाथ शिंदे को सीएम होना चाहिए, शिवसेना गुट की डिमांड

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, '...महायुति के सभी जो घटक हैं उन्होंने जो काम किया है उसी का एक नतीजा ये जीत है... किसान, कामगार हर एक घटक के लिए हम लोगों ने काम किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है.' महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री का निर्णय तो महायुति लेगी लेकिन मुझे लगता है कि मेरे नेता एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री होना चाहिए.'

11:48 AM

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जीत के मौके पर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. पीएम हर चुनाव नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं से बात करते हैं. पीएम के शाम 6 बजे के बाद बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचने की संभावना है.

11:43 AM

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: VIP कैंडिडेट्स का हाल

मुंबई की वांद्रे ईस्ट विधानसभा सीट पर राकांपा उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी चौथे चरण के अंत में 5,237 वोटों से पीछे.

मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार तीसरे दौर की मतगणना के अंत में मुंबई की वांद्रे पश्चिम विधानसभा सीट पर 6,429 वोटों से आगे.

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर की कामठी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान के अंत में 6,421 मतों से आगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी और भाजपा उम्मीदवार श्रीजया चव्हाण पहले चरण में भोकर सीट पर 1,878 मतों से आगे.

11:37 AM

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: क्या हैं आधिकारिक रुझान

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के रुझान आ चुके हैं. अब तक के रुझानों में सत्ताधारी महायुति को 200 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी 126 सीटों पर आगे चल रही है. शिवसेना (शिंदे) 54 सीटों पर तो एनसीपी 35 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. महाविकास आघाड़ी (MVA) के घटक दलों की हालत खराब है. शिवसेना (यूबीटी) 20 सीटों पर आगे है तो कांग्रेस 19 सीटों पर, जबकि एनसीपी (शरद पवार) 14 सीटों पर आगे चल रही है.

fallback

11:33 AM

चुनावी रुझानों में बड़ी साजिश: संजय राउत

चुनावी रुझानों पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि 'मुझे इसमें एक बड़ी साजिश नजर आ रही है'. उन्होंने कहा कि 'हम इसे जनादेश के रूप में स्वीकार नहीं करते, चुनाव परिणामों में कुछ गड़बड़ है.' राउत ने कहा कि लोग भी सोच रहे होंगे कि इस जनादेश को कैसे स्वीकार किया जाए.

11:30 AM

अणुशक्ति नगर से स्वरा भास्कर के पति फहाद पीछे

मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा से अपनी प्रतिद्वंदी उम्मीदवार एनसीपी (अजित पवार) उम्मीदवार 3980 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्हें एनसीपी-एसपी ने टिकट दिया है. खबर लिखे जाने तक एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक 14,574 मतों के साथ सबसे आगे चल रही हैं, जबकि एनसीपी (शरद पवार) फहाद मलिक 10,595 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वह अपनी प्रतिद्वंदी सना मलिक से 3,980 से पीछे हैं. इसके अलावा तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आचार्य नवीन विद्याधर हैं. उन्हें 9,889 वोट मिल चुके हैं. (IANS)

11:22 AM

महाराष्ट्र के नतीजे उम्मीदों से उलट: कांग्रेस

दिल्ली: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'महाराष्ट्र के परिणाम हमारे विपरीत गए हैं और हम शायद महाराष्ट्र में और अच्छा कर सकते थे. लेकिन इस बात की खुशी है कि झारखंड में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और हम झारखंड में अपनी सरकार रिपीट करने जा रहे हैं...'

11:14 AM

'देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे'

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझान पर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, 'केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा इसलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है इसके लिए मैं प्रदेश की लाड़ली बहनों और जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं... बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.'

11:11 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: अजित पवार के समर्थकों ने पटाखे जलाए

बारामती, महाराष्ट्र: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बारामती विधानसभा से NCP उम्मीदवार अजीत पवार 15,382 वोटों से आगे चल रहे हैं. जिसके मद्देनजर उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े. महायुति ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े (145 सीटों) को पार कर लिया है.

10:45 AM

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम LIVE: किस सीट से कौन आगे?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार मतगणना के पहले दौर में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में आगे रहे. निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पहले दौर की मतगणना के अंत में शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 4,053 मतों से आगे हैं. फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से 2,246 वोट से और पवार बारामती सीट पर 3,759 वोट से आगे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पहले दौर की मतगणना के अंत में साकोली निर्वाचन क्षेत्र से 344 मतों से आगे हैं. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि शिवसेना (उबाठा) के नेता और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट पर 495 मतों से आगे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री बालासाहेब थोराट संगमनेर विधानसभा सीट पर 1,831 मतों से पीछे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी पहले दौर की मतगणना के अंत में कराड दक्षिण विधानसभा सीट पर 1,590 मतों से पीछे हैं. (भाषा)

10:44 AM

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: बरकरार रहेगी महायुति की सत्ता!

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा नीत गठबंधन महायुति सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होती प्रतीत हो रही है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वह 288 विधानसभा सीट में से 204 पर आगे है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार महज 47 सीट पर आगे हैं.

10:41 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ महायुति को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों में भी महायुति ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. Zee News Hindi ट्रैकर के अनुसार, महायुति के उम्मीदवार 288 में से 219 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:38 AM

Maharashtra Chunav Results 2024 Live: 'ये जनता का फैसला नहीं हो सकता'

महाराष्ट्र में महायुति ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, 'यह महाराष्ट्र की जनता का निर्णय नहीं हो सकता. हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है...'

10:18 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: रुझानों में महायुति 200 के पार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं और सत्तारूढ़ महायुति ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त ले रखी है. महाविकास आघाड़ी 69 सीटों पर आगे है जबकि 12 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.

10:00 AM

'महायुति को 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी'

मुंबई: मालाबार हिल्स विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा ने की मतगणना पर कहा, 'बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। हमें(महायुति) 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी... केवल मालाबार ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में एक जैसा दृश्य दिखाई देगा...'

09:31 AM

Maharashtra Chunav Results 2024 Live: देवेंद्र फडणवीस पीछे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पीछे चल रहे हैं.  वह नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर पीछे हैं. मानखुर्द शिवाजी नगर से NCP के नवाब मलिक पीछे हुए.

09:28 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र के ताजा रुझान देखिए

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 245 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 152 सीटों पर आगे है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास आघाड़ी 84 सीटों पर बढ़त बनाए है. 9 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

fallback

09:22 AM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट LIVE: ECI से आधिकारिक रुझान

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर, महाराष्ट्र की 65 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी 20 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 14, एनसीपी 11, एनसीपी (शरद पवार) 7, कांग्रेस 4 और शिवेसना (यूबीटी) 4 सीटों पर आगे चल ही है.

fallback

09:11 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live Updates: महाराष्ट्र चुनाव के ताजा रुझान

महाराष्ट्र के सभी क्षेत्रों में महायुति आगे चल रही है. अभी तक 240 सीटों के रुझान आए हैं. महायुति 148 सीटों पर आगे चल रही है जबकि महाविकास आघाड़ी 86 सीटों पर आगे है. अन्य 6 सीटों पर आगे हैं.

09:03 AM

मुंबई पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर्स

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तीनों पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और जी परमेश्वर मुंबई पहुंच गए हैं. तीनों नेता बैठक के लिए रवाना हो गए हैं.

09:01 AM

महायुति की 175+ सीटें आएंगी: बीजेपी नेता

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी नेता पवन त्रिपाठी ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत के साथ महायुति की सरकार बनेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है. जिस प्रकार से महाराष्ट्र में विकास की गंगा बही है तो महाराष्ट्र की मतदाता महायुति के साथ हैं और 175+ सीटें आएंगी.'

09:00 AM

महाराष्ट्र चुनाव 2024 नतीजे LIVE: रुझानों में महायुति को बहुमत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों में महायुति को बहुमत मिल गया है. बीजेपी नीत गठबंधन 145 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास आघाड़ी 80 सीटों पर सिमटती दिख रही.

08:58 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में बहुमत के करीब महायुति

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के अभी तक आए रुझानों में बीजेपी नीत महायुति बहुमत के आंकड़े (145) तक पहुंचती दिख रही है. 288 सीटों में 229 के रुझान आए हैं जिनमें महायुति 140 सीटों पर आगे है और महाविकास आघाड़ी 85 सीटों पर आगे है. अन्य चार सीट पर आगे चल रहे हैं.

fallback

08:54 AM

महाराष्ट्र चुनाव नतीजे LIVE: आधिकारिक रुझान क्या बता रहे?

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी महाराष्ट्र चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. अभी तक शिवसेना (शिंदे) 2 सीट पर आगे चल रही है, एनसीपी 1 सीट और बीजेपी 1 सीट पर आगे है.

fallback

08:48 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: वर्ली से मिलिंद देवड़ा पीछे

महाराष्ट्र में 186 सीटों के रुझान आए. बीजेपी+ 100 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस+ 82 सीटों पर. चार सीटों पर 'अन्य' आगे चल रहे हैं. वर्ली से शिवसेना के मिलिंद देवड़ा पीछे, शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे आगे हैं.

08:41 AM

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: लेटेस्ट रुझानों में महायुति आगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की 163 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 95 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास आघाड़ी को 64 सीटों पर बढ़त हासिल है. अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.

08:37 AM

Maharashtra Chunav Results 2024 Live: महाराष्ट्र से ताजा रुझान देखिए

महाराष्ट्र की 288 में से 113 सीटों पर मतगणना के शुरुआती रुझान आ चुके हैं.

मुंबादेवी से शायना एनसी पीछे चल रही हैं

माहिम से अमित ठाकरे आगे चल रहे हैं

धुले (ग्रामीण) से बीजेपी पीछे चल रही है

वायकुला से शिवसेना (यूबीटी) आगे

शिवड़ी से शिवसेना (यूबीटी) आगे

साकोली से नाना पटोले पीछे चल रहे हैं

08:32 AM

महायुति 175 सीटें जीतेगी, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर का बड़ा दावा

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, '...मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतेगी...'

08:26 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र के रुझान क्या बता रहे?

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से अभी तक 73 सीटों के रुझान आए हैं. बीजेपी+ 40 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस+ सीटों पर. तीन सीटों पर 'अन्य' उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

08:23 AM

Maharashtra  Election Results 2024 Live Updates: महाराष्ट्र में कैसे चल रही मतगणना, देखें वीडियो

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. न्यूज एजेंसी ANI का यह वीडियो मुंबई में कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतगणना केंद्र से है.

08:21 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: सिद्धिविनायक के दर पर संजय निरुपम

दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार संजय निरुपम ने कहा, 'आज मतगणना का दिन है. हमारे और पूरे महाराष्ट्र के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आज हमेशा की तरह मैं सिद्धिविनायक भगवान के चरणों में प्रार्थना करने आया हूं... पूरे महाराष्ट्र में महायुति की सरकार वापस आए, मैंने ऐसा आशीर्वाद मांगा है. महायुति की सरकार लाना इसलिए जरूरी है ताकि 2.5 सालों से महाराष्ट्र में जो विकास का कार्य और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उन्हें जारी रखा जाए और यहां के लोग खुशहाल रहें.' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री महायुति का ही बनेगा ये तय है. महायुति की सरकार आएगी ये भी तय है.'

08:10 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र में 11 सीट पर बीजेपी+ आगे

महाराष्ट्र में अभी तक 21 सीटों के रुझान आए हैं. महायुति 11 सीटों पर तो महाविकास आघाड़ी 10 सीटों पर आगे है.

NCP के छगन भुजबल को बढ़त

शिवसेना के संजय निरुपम आगे

भिवंडी से वारिस पठान आगे

बांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी आगे

08:07 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर मतगणना जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. Zee News Hindi को अभी तक जो रुझान मिले हैं, उनमें बीजेपी नीत महायुति तीन सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला महाविकास आघाडी (MVA) भी तीन सीटों पर बढ़त बनाए है.

08:04 AM

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र से पहला रुझान आया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. पहला रुझान आ चुका है और महायुति गठबंधन 2 सीट पर आगे चल रहा है.

fallback

07:59 AM

Maharashtra Chunav Results 2024 Live: भगवान के दर पर उम्मीदवार

मुंबई: शिवसेना अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई और यहां कुछ काम नहीं हुआ. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.'

07:40 AM

आज हैट्रिक लगेगी, शिवसेना कैंडिडेट शाइना एनसी का बयान

मुंबई: मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, 'एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने जिस तरह से इन 2.5 सालों में काम किया है, उससे एक बात साफ है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है. यह इतिहास बन जाएगा क्योंकि आज हैट्रिक लगेगी...'

07:36 AM

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: काउंटिंग सेंटर पर मोबाइल फोन की इजाजत नहीं

बारामती, पुणे: मतगणना पर पुणे ग्रामीण के डिप्टी एसपी सुदर्शन राठौर ने बताया, 'भारतीय निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की गई हैं... किसी को भी मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं दी गई है. पूरी गोपनीयता बनाई जाएगी... आज यहां हमारे 250 जवानों की तैनाती की गई है और 20 अफसरों को भी ड्यूटी दी गई है.'

07:35 AM

'11 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी'

मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, '...सही मायने में पूरी तस्वीर आज 11 बजे स्पष्ट हो जाएगी लेकिन ये बहुत स्पष्ट है कि महाराष्ट्र की जनता महाविकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी और हमें सरकार बनाने का फिर मौका मिलेगा. पिछले 2.5 साल में महाराष्ट्र ने भ्रष्टाचार, लूट, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों को त्रस्त, युवाओं को बेरोजगार होते हुए देखा है... जीत हमारी(महाविकास अघाड़ी) होगी...'

07:29 AM

बीजेपी दफ्तर में बन रही जलेबियां

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजे आने हैं. मतगणना शुरू होने से पहले, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जलेबियां छानी जाने लगी हैं.

fallback

07:26 AM

महायुति की सरकार आए, यही लक्ष्य: शाइना एनसी

मुंबई: शिवसेना नेता और मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा, "मां मुंबादेवी का आशीर्वाद तो हमारे साथ है ही लेकिन मुंबईकर होने के नाते हम यहां आज सिद्धिविनायक का आशीर्वाद लेने आए हैं. यही एक लक्ष्य है कि महायुति की सरकार आए और हम जनहित में सेवक और सेविका के रूप में काम करें... लोगों ने हम पर विश्वास जताया है."

07:08 AM

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शाइना एनसी

Maharashtra  Election Results 2024 Live Updates: मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया.

06:50 AM

Maharashtra Assembly Election Result 2024 Live: MVA की सरकार बनेगी, शिवसेना (UBT) को भरोसा

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना से पहले, वडाला से शिवसेना (UBT) उम्मीदवार श्रद्धा जाधव ने कहा, 'परिणाम आज आएंगे. हमारी जीत निश्चित है...महाविकास अघाड़ी सरकार बनाएगी.'

06:33 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: महाराष्ट्र चुनाव में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार?

महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 विधानसभा सीटों पर, शिवसेना ने 81 सीटों पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे. विपक्ष के एमवीए गठबंधन में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (उबाठा) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए. बहुजन समाज पार्टी एवं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियों ने भी चुनाव लड़ा, जिसमें बसपा ने 237 उम्मीदवार और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार खड़े किए.

इस साल 4,136 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 के चुनावों में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे.

06:32 AM

Maharashtra Chunav Results 2024 Live: सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलट

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि डाक मतपत्रों (पोस्टल बैलट) की अधिक संख्या के कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुचारू मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए डाक मतपत्रों की गिनती के वास्ते 1,732 टेबल और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के लिए 592 टेबल स्थापित किए गए हैं.

06:24 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024 LIVE: काउंटिंग सेंटर्स पर तैयारियां पूरी

महाराष्ट्र: माहिम में एक मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. सभी की निगाहें सत्तारूढ़ भाजपा नीत महायुति और सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटे महा विकास आघाडी (एमवीए) के बीच मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं.

Trending news