Zafar Islam: पिछले दिनों संजय निरुपम ने साफ कहा था कि शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस को खैरात की तरह सीट दी है, मैं इसका विरोध करता हूं. मैं खिचड़ी चोर का प्रचार नही करूंगा. अब इसी बयान का जिक्र जफर इस्लाम ने किया है.
Trending Photos
Maharashtra Politics: देश में लोकसभा चुनावों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने संजय निरुपम के खिचड़ी चोर वाले बयान का जिक्र करते हुए शिवसेना पर निशाना साधा और कहा कि जनता का मन नहीं चुराया जा सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और विपक्ष से निकले नेता ही उनकी पोल खोल रहे हैं.
असल में बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने जी न्यूज के खास डिबेट में यह सब बातें कही हैं. उनके साथ डिबेट में शिवसेना यूबीटी की तरफ से किशोर तिवारी भी मौजूद रहे. किशोर तिवारी ने भी सरकार पर कई सवाल उठाए तो उसका जवाब भी जफर इस्लाम ने दिया ही.
खिचड़ी चुरा सकते हैं लेकिन..
जफर इस्लाम से जब यह पूछा गया कि जब बीजेपी और एनडीए गठबंधन में सब ठीक चल रहा है तो अभी तक टिकट बंटवारे का ऐलान क्यों नहीं हुआ. इसके जवाब में उन्होंने बताया कि जल्द ही इसके बारे में ऐलान हो जाएगा. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी को निशाने पर लेना शुरू किया. उन्होंने संजय निरुपम के खिचड़ीचोर वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आप खिचड़ी चुरा सकते हैं लेकिन जनता का मन नहीं चुरा सकते हैं.
क्या है खिचड़ीचोर वाला बयान..
हुआ यह था कि पिछले दिनों संजय निरुपम ने साफ कहा था कि शिवसेना यूबीटी ने कांग्रेस को खैरात की तरह सीट दी है, मैं इसका विरोध करता हूं. मैं शिवसेना और कांग्रेस की तरफ से जो बातचीत थी उसमें शामिल था. नार्थ वेस्ट का जो सेना का उम्मीदवार है उस पर भ्रष्टाचार का आरोप है. ऐसे खिचड़ी चोर को उमीदवार बनाया गया है. मैं खिचड़ी चोर का प्रचार नही करूंगा. हालांकि अब संजय निरुपम ने पार्टी छोड़ दी है.