Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से मंगलवार से उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चुनाव में राज ठाकरे ने भी एंट्री कर ली है.
Trending Photos
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से मंगलवार से उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चुनाव में राज ठाकरे ने भी एंट्री कर ली है. उन्होंने मंगलवार को अपने 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि चुनावी जंग में ठाकरे बनाम ठाकरे की लड़ाई देखने को मिलेगी. गौर करने वाली बात यह है कि राज ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. इस सीट से उनके भतीजे आदित्य ठाकरे ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था.
महाराष्ट्र में विधानसबा चुनाव के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. इस चुनाव में महायुती (भाजपा और उसके सहयोगी दल) और महाविकास आघाड़ी (शिवसेना, कांग्रेस, और एनसीपी) के बीच सीधा मुकाबला होगा.
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी राज्य में अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मनसे ने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस सूची में मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित राज ठाकरे का नाम भी शामिल है. जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति में हलचल तेज हो गई है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनावी मुकाबले को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीतियां बनाने में लगी हैं.
मनसे के उम्मीदवारों की पहली सूची:
कल्याण ग्रामीण - राजू पाटील
माहिम - अमित राज ठाकरे
भांडूप पश्चिम - शिरीष सावंत
वरली - संदीप देशपांडे
ठाणे शहर - अविनाश जाधव
मुरबाड - संगीता चेंदवणकर
कोथरुड - किशोर शिंदे
हडपसर - साईनाथ बाबर
खडकवासला - मयुरेश रमेश वांजले
मागाठणे - नयन कदम
बोरिवली - कुणाल माईणकर
दहिसर - राजेश येरुणकर
दिंडोशी - भास्कर परब
वर्सोवा - संदेश देसाई
कांदिवली पूर्व - महेश फरकासे
गोरेगाव - विरेंद्र जाधव
चारकोप - दिनेश साळवी
जोगेश्वरी पूर्व - भालचंद्र अंबुरे
विक्रोली - विश्वजित ढोलम
घाटकोपर पश्चिम - गणेश चुक्कल
घाटकोपर पूर्व - संदीप कुलथे
चेंबूर - माऊली थोरवे
चांदिवली - महेंद्र भानुशाली
मानखुर्द शिवाजीनगर - जगदीश खांडेकर
ऐरोली - निलेश बाणखेले
बेलापूर - गजानन काले
मुंब्रा कलवा - सुशांत सूर्यराव
नालासोपारा - विनोद मोरे
भिवंडी पश्चिम - मनोज गुलवी
मीरा भाईंदर - संदीप राणे
शहापूर - हरिश्चंद्र खांडवी
गुहागर - प्रमोद गांधी
कर्जत जामखेड - रविंद्र कोठारी
आष्टी - कैलास दरेकर
गेवराई - मयुरी बाळासाहेब म्हस्के
औसा - शिवकुमार नागराले
जलगांव शहर - अनुज पाटील
वरोरा - प्रवीण सूर
सोलापूर दक्षिण - महादेव कोनगुरे
कागल - रोहन निर्मल
तासगाव कवठे महांकाल - वैभव कुलकर्णी
श्रीगोंदा - संजय शेलके
हिंगणा - विजयराम किनकर
नागपूर दक्षिण - आदित्य दुरुगकर
सोलापूर शहर उत्तर - परशुराम इंगले