इस विलेन के रजनीकांत भी छूते थे पैर, इनके कहने पर Amitabh Bachchan ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!
Advertisement
trendingNow11620985

इस विलेन के रजनीकांत भी छूते थे पैर, इनके कहने पर Amitabh Bachchan ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!

MN Nambiar Personal Life Facts: मौत से ठीक एक दिन पहले इन्होंने अपनी पत्नी को पास बुलाया और कहा था तुमने जिंदगी भर मेरा ख्याल रखा, इसके लिए शुक्रिया, अब मेरी वजह से तुम्हे परेशान नहीं होना पड़ेगा.

इस विलेन के रजनीकांत भी छूते थे पैर, इनके कहने पर Amitabh Bachchan ने उठाया था चौंकाने वाला कदम!

MN Nambiar Life story: एम.एन. नाम्बियार (MN Nambiar) वो एक्टर जिन्हें दुनिया का सबसे शरीफ खलनायक माना जाता है.खलनायक और शरीफ, सुनने में अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन सच है. नाम्बियार एक ऐसे विलेन थे कि रजनीकांत भी उनके पैर छूते थे. अमिताभ बच्चन भी इनके कहने पर 7 किलोमीटर चलने के लिए राजी हो गए थे. ताउम्र सिर्फ पत्नी के हाथों का बना खाना खाया और मरने से ठीक एक दिन पहले पत्नी को शुक्रिया भी कहा.

fallback

सबसे पॉपुलर खलनायक थे नाम्बियार

एम. एन नाम्बियार  तमिल सिनेमा के सबसे पॉपुलर खलनायक थे. अभिनय से ऐसी गहरी छाप छोड़ते थे कि लोग असल में इन्हें विलेन मानते थे. जब ये फिल्मों में सुपरस्टार एमजीआर (MGR) को मारते थे तो उन्हें भगवान मानने वाले कुछ लोग ऐसे भी थे जो इन्हें मारने पहुंच गए थे. खलनायिकी के चलते इन्हें इतनी गालियां पड़ती थीं कि ये खुद कहते थे कि अगर मुझे हर गाली पड़ने पर एक रुपए मिलते तो मैं करोड़पति होता. लेकिन शराफत ऐसी की इन्हें महागुरूस्वामी की उपाधि मिली थी और लोग इनकी बेहद इज्जत करते थे. केरल के सबरीमाला मंदिर तक जाने का कोई रास्ता नहीं था, ये पहाड़ पर ट्रेकिंग करके वहां जाते, 41 दिन के व्रत का पालन करके दर्शन करते थे.

fallback

पत्नी से कही थी ये बात
ऐसा एक नहीं, 65 बार किया. इनकी भक्ति देखकर इन्हें सबरीमाला मंदिर के महागुरुस्वामी की उपाधि मिली. हजारों लोगों ने इनसे दीक्षा ली, इन्हें गुरु बनाया. नाम्बियार के कहने पर अमिताभ, रजनीकांत, जेमिनी गणेशन, शिवाजी गणेशन जैसे पड़े स्टार सबरीमाला मंदिर गए थे. अमिताभ तो इनके कहने पर ही 7 किलोमीटर चलकर सबरीमाला के दर्शन करने पहुंचे थे. इनके नाम पर सबरीमाला में आज भी एम.एन. नाम्बियार इवेंट होता है. 19 नवंबर 2008 तो एमएन नाम्बियार का 89 साल की उम्र में निधन हुआ था. मौत से ठीक एक दिन पहले इन्होंने अपनी पत्नी को पास बुलाया और कहा था तुमने जिंदगी भर मेरा ख्याल रखा, इसके लिए शुक्रिया, अब मेरी वजह से तुम्हे परेशान नहीं होना पड़ेगा.
 

Trending news