Amitabh Bachchan Disaster Film: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी कई फिल्में ऐसी भी रहीं, जिनकी बॉक्स ऑफिस पर रेड पीट गई. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के बाद भी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय नजर आई थीं. क्या आपने देखी है ये फिल्म?
सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल हो चुके हैं. इतने सालों में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें कई फिल्में हिट रहीं तो कुछ ब्लॉकबस्टर रहीं. लेकिन उनकी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप भी साबित हुईं, जिन्होंने उनके फैंस को निराश किया. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही बड़ी डिजास्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बहू ऐश्वर्या राय भी नहीं आई थीं. हालांकि, फिल्म ने कमाई ठीक ठाक की थी.
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं वो 23 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा अजय देवगन और संजय दत्त जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म ने अपने बजट के बराबर कमाई तो की, लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई. हम यहां 2002 में आई फिल्म 'हम किसीसे कम नहीं' की बात कर रहे हैं.
ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन की बहन का किरदार निभाया था, जिसको अजय देवगन से प्यार हो जाता है, लेकिन बिग बी उनके रिश्ते के खिलाफ होते हैं. इसके बाद उनकी कहानी में संजय दत्त का एंट्री होती है. फिल्म की कहानी इतनी अटपटी थी कि लोगों को ये फिल्म पसंद ही नहीं आई. इतना ही नहीं, इस फिल्म को लोगों ने बकवास का टैग दिया था. हालांकि, फिल्म की कमाई बजट से ज्यादा थी. आज भी इसका नाम फ्लॉ फिल्मों में आता है.
विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 18 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप हुई थी. ये फिल्म हॉलीवुड की क्राइम कॉमेडी 'एनालाइज दिस' से प्रेरित थी. 'एनालाइज दिस' हॉलीवुड में बड़ी हिट साबित हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. जहां ओरिजनल फिल्म हिट रही थी, तो वहीं अमिताभ की फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.
इतना ही नहीं, फिल्म को रेटिंग भी बहुत कम मिली है. IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 4.2 की रेटिंग मिली है. वैसे अगर आप अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के फैन हैं तो इस फिल्म को देख सकते हैं. आप इस फिल्म को फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'मोहब्बतें', 'बंटी और बबली', 'कभी अलविदा ना कहना', 'सरकार राज' और ये फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' शामिल है. क्या आपने देखीं ये फिल्में.
ट्रेन्डिंग फोटोज़