गुजरात की एक महिला ने शनिवार को ओडिशा के भद्रक जिले के एक पुलिस स्टेशन में फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने अपने पति पर उसके पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस पर उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. अहमदाबाद की रहने वाली महिला निरल मोदी ने बोंथ पुलिस स्टेशन में फिनाइल पी लिया और अब उसे भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि निरल एक आईटी फर्म की मालकिन हैं. उन्होंने नरसिंहपुर गांव के मनोज नायक से शादी की थी. मनोज नायक उसकी कंपनी में काम करता था और दोनों के बीच प्यार हो गया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका दो साल का बेटा है. हालांकि शादी के बाद नायक ने कथित तौर पर निरल को अपने गृहनगर में कारोबार शुरू करने के लिए राजी कर लिया था.
पुलिस ने बताया कि कारोबार को चलाने के लिए निरल ने अपना घर, कंपनी की संपत्ति सबकुछ गिरवी रखकर लगभग 5 करोड़ रुपये कर्ज के तौर पर इकट्ठा किए थे.
पुलिस ने बताया कि नायक ने कथित तौर पर पैसे लिए और निरल व उनके छोटे बच्चे को छोड़कर भाग गया. जिसके बाद निरल ने अधिकारियों के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
निरल के भाई ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है. रिपोर्ट में निरल के भाई के हवाले से कहा गया कि मेरी बहन तीन महीने से संघर्ष कर रही है. शिकायत दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने जांच में कोई खास कदम नहीं उठाया.
निरल के भाई के मुताबिक गुस्से में आकर उसकी बहन अपनी दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित करने के लिए फिनाइल पी लिया. हम इंसाफ की मांग करते हैं और मनोज के खिलाफ फौरन कार्रवाई की मांग करते हैं.
बोंथ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक श्रीबल्लव साहू ने कहा कि मनोज नायक अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा,'एक इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर समेत एक पुलिस टीम मनोज की तलाश कर रही है और राउरकेला, संबलपुर और बरहामपुर समेत कई जगहों का दौरा कर चुकी है.' (AI PHOTO)
ट्रेन्डिंग फोटोज़