Advertisement
trendingPhotos2607561
photoDetails1hindi

₹12000 करोड़ से ज्यादा की अथाह दौलत, फिर भी मुंबई की लोकल ट्रेनों में धक्के खाते चलता है ये रईस, अमीरों को दिखाया आईना

who is Niranjan Hiranandani: करोड़पति, अरबपति के लग्जरी लाइफस्टाइल के चर्चे अक्सर होते हैं. करोड़ों का बंगला, लाखों की गाड़ियां, ऐशो-आराम...इसके तो किस्से आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन आज जिस धनकूबेर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी सादगी से सबका दिल जीत लिया.  

who is Niranjhan Hiranandani

1/5
 who is Niranjhan Hiranandani

 

who is Niranjhan Hiranandani: करोड़पति, अरबपति के लग्जरी लाइफस्टाइल के चर्चे अक्सर होते हैं. करोड़ों का बंगला, लाखों की गाड़ियां, ऐशो-आराम...इसके तो किस्से आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन आज जिस धनकूबेर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी सादगी से सबका दिल जीत लिया.  

अरबपति की सादगी

2/5
 अरबपति की सादगी

उनके पास 1,21,20,71,00,000 रुपये की धन दौलत है, लेकिन उसके बाद भी वह मुंबई लोकल की सवारी कर ऑफिस जाते दिख जाते हैं.  सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें रियल स्टेट टायकून अपनी लग्जरी कार के बजाए मुंबई लोकल में सफर करते दिख रहे हैं. रियल स्टेट सेक्टर के नामी बिजनेस टाइकून निरंजन हीरानंदानी की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया.  

मुंबई लोकल में अरबपति

3/5
 मुंबई लोकल में अरबपति

हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर निरंजन हीरानंदानी मुंबई लोकल से अपने ऑफिस जाते कैमरे में कैद हुए. हीरानंदानी मुंबई लोकल की सवारी कर उल्हासनगर स्थित अपने दफ्तर पहुंचे. मुंबई की भारी ट्रैफिक से परेशान होकर उन्होंने मुबंई लोकल ट्रेन से सफर करने का फैसला किया.  2023 की हुरुन की लिस्ट के मुताबिक देश के 50 अमीरों की लिस्ट में शामिल निरंजन हीरानंदानी दिखावे के बजाए समय बचाने पर फोकस करते हैं. 

1,21,20,71,00,000 रुपये के मालिक

4/5
 1,21,20,71,00,000 रुपये के मालिक

हुरुन लिस्ट के मुताबिक भारत के 50 सबसे अमीर लोगों में शामिल हीरानंदानी के पास 1,21,20,71,00,000 रुपये की संपत्ति है. उनके पास  लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, लेकिन मुंबई के ट्रैफिक में समय बर्बाद करने के बजाए उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करने का फैसला किया.  आम लोगों के साथ सफर का मजा लेते हीरानंदानी को कुछ लोग पहचान भी नहीं पाते. जो पहचान लेते हैं वो उनसे मिलने, हाथ मिलाने और सेल्फी लेने पहुंच जाते हैं. 

टीचर से बने करोड़पति

5/5
 टीचर से बने करोड़पति

निरंजन हीरानंदानी सेल्फमेड बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के तौर पर की. अकाउंटिंग के शिक्षक हीरानंदानी ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की और कुछ साल नौकरी करने के बाद भाई के साथ मिलकर हीरानंदानी ग्रुप की नींव रखी. कारोबार की शुरुआत साल 1981 में उन्होंने कपड़ा बुनाई बिजनेस से की. धीरे-धीरे उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस में उतरने का फैसला किया और रियल एस्टेट सेक्टर के किंग बन  गए.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़