बहुत से लोग बिना कोई काम किए पैसा कमाना चाहते हैं, जबकि कुछ लोग घूमने-फिरने को ही अपनी आय का जरिया बनाना चाहते हैं. वहीं कुछ यह चाहते हैं कि उन्हें कोई ऐसी नौकरी मिल जाए जिसमें ज्यादा कुछ करने को ना है और जगह शानदार हो, पैसे भी अच्छे मिलते हों. तो आज हम आपको एक ऐसी है जॉब वैकेंसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
दरअसल स्कॉटलैंड में एक ऐसी ही बेहतरीन नौकरी का ऑफर आया है. स्कॉटलैंड के एक द्वीप के लिए एक मैनेजर की तलाश की जा रही है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस नौकरी के लिए बेहतरीन रकम दी जाएगी और कोई खास क्वॉलिफिकेशन की जरूरत भी नहीं है.
स्कॉटिश वन्यजीव ट्रस्ट हांडा द्वीप के लिए एक प्रबंधक की तलाश कर रहा है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस द्वीप पर जिस मैनेजर के तौर पर काम करने वाले को 31000 डॉलर (26 लाख रुपये से ज्यादा) दिए जाएंगे. यह नौकरी पहले 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर दी जाएगी.
इतनी मोटी रकम देने के साथ-साथ इस मैनेजर को यहीं पर एक घर भी दिया जाएगा, क्योंकि उसे यहीं पर रहना होगा और इसकी देखभाल करनी होगी. हालांकि अगर आप अपनी पत्नी के साथ यहां रहना चाहते हैं तो उसकी भी दिक्कत नहीं है. आप ऐसा भी कर सकते हैं.
यह द्वीप यूरोप में समुद्री पक्षियों के प्रजनन दर के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस द्वीप की चट्टानों के नजारे बहुत दिलकश हैं और यहां नाव की मदद पहुंचा जा सकता है. हालांकि कर्मचारी को कपड़े धोने, बैंकिंग और खरीदारी करने के लिए हर हफ्ते स्कॉरी नामक गांव का दौरा करना पड़ता है.
नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक हांडा आइलैंड के मैनेजर को कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा और स्वयंसेवकों की एक टीम का प्रबंधन करना होगा, साथ ही द्वीप के वन्य जीवन और वहां हर साल आने वाले 8000 पर्यटकों की देखरेख भी करनी होगी.
चूंकि इस द्वीप पर कोई भी व्यक्ति स्थायी रूप से नहीं रहता है, इसलिए यह नौकरी ऐसे व्यक्ति के लिए उपयुक्त होगी जो शहरी जीवन की भागदौड़ से दूर रहना चाहता हो.
इस नौकरी के लिए किसी भी तरह की क्वॉलिफिकेशन की जरूरत नहीं है लेकिन समुद्री और प्राकृतिक चीजों के बारे में जानने से नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़