Sridevi Life facts: स्टारपावर ऐसा था कि प्रोड्यूसर्स इन्हें फिल्में हिट करवाने की गारंटी समझते थे. यही कारण था कि इन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म की 11 लाख फीस ली. इसी के साथ 1 करोड़ चार्ज करवाने वाली और पर्सनल वैनिटी वैन रखने वाली भी ये पहली फीमेस स्टार रहीं.
Trending Photos
Sridevi Death Anniversary: श्रीदेवी (Sridevi) भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार. श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को महज 54 साल की उम्र में अचानक दुनिया से चले जाना लाखों चाहनेवालों का दिल तोड़ गया. श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में तमिल सिनेमा में चाइल्ड एक्टर बनकर करियर शुरू किया. पर्दे पर चुलबुली नजर आने वालीं श्रीदेवी एक शर्मीली लड़की थीं. अभिनय का जादू चलता गया और श्रीदेवी ने 8 साल की उम्र में रानी मेरा नाम से बॉलीवुड में कदम रखा. हिम्मतवाला और तोहफा जैसी फिल्मों ने श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बनाया.
स्टारपावर ऐसा था कि प्रोड्यूसर्स इन्हें फिल्में हिट करवाने की गारंटी समझते थे. यही कारण था कि इन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म की 11 लाख फीस ली. इसी के साथ 1 करोड़ चार्ज करवाने वाली और पर्सनल वैनिटी वैन रखने वाली भी ये पहली फीमेस स्टार रहीं. ये कितनी बड़ी हस्ती थीं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके कहने पर एक बार पायलट ने भी फ्लाइट की दिशा बदली थी.
जब फ्लाइट में तोड़ा व्रत
श्रीदेवी शादी के बाद हर साल पति बोनी कपूर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थीं. एक बार मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जाते हुए इन्हें फ्लाइट में ही व्रत खोलना पड़ा. बोनी कपूर साथ थे. पानी भी था, लेकिन कई किलोमीटर ऊंचाई पर रात के अंधेरे में कहीं चांद नहीं दिखा. चांद देखे बिना व्रत तोड़ा नहीं जा सकता था, ऐसे में श्रीदेवी ने पायलट से रिक्वेस्ट की कि उन्हें चांद दिखा दिया जाए, जिससे वो व्रत खोल सकें. पायलट भी मान गया और फ्लाइट ऐसी दिशा में घुमाया, जिससे चांद दिख सके. ऐसा होते देख फ्लाइट में बैठे लोग भी हैरान रह गए. श्रीदेवी ने अपने 50 साल के एक्टिंग करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयाली भाषा की करीब 300 फिल्में कीं. इनकी आखिरी फिल्म मॉम इनकी 300वीं फिल्म थी.