New Year 2023: कहानियां नहीं बची बॉलीवुड के पास, इन बायोपिक फिल्मों पर टिकी सितारों की आस
Advertisement
trendingNow11509214

New Year 2023: कहानियां नहीं बची बॉलीवुड के पास, इन बायोपिक फिल्मों पर टिकी सितारों की आस

Biopic Films 2023: बायोपिक फिल्मों को बॉलीवुड निर्देशक सुरक्षित मानते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जिस व्यक्ति की कहानी है, उसे चाहने वाले जरूर देखेंगे. मगर बीते समय में साइना नेहवाल तथा मिताली राज जैसे स्पोर्ट्स सितारों की कहानियां फ्लॉप रही हैं. 2023 में कई बॉलीवुड फिल्में कतार में हैं.

 

New Year 2023: कहानियां नहीं बची बॉलीवुड के पास, इन बायोपिक फिल्मों पर टिकी सितारों की आस

Bollywood Biopic Films 2023: बॉलीवुड के मेकर्स के पास कहानियों का संकट है. सबसे बड़ी वजह तो समझ की है कि वे कहानियों की नब्ज नहीं पकड़ पाते. दूसरी बात बरसों से वे विदेशी और रीजनल कहानियों के रीमेक या उनसे प्रेरणा लेकर काम करते रहे हैं. ऐसे में उन्हें बायोपिक यानी लोगों की रोमांचक जिंदगी पर फिल्म बनाना आसान लगता है. 2022 में खस्ता हाल के बाद अब बॉलीवुड के कई मेकर्स और सितारे बायोपिक फिल्मों की शरण में हैं. 2023 में कई सितारे बायोपिक फिल्मों में अपने करियर का सहारा ढूंढते नजर आएंगे. जिनमें लंबे समय से गायब सुष्मिता सेन लेकर 2022 में चार फ्लॉप देने वाले अक्षय कुमार, लड़खड़ता करियर को संभालने में लगे अजय देवगन और अनुष्का शर्मा से लेकर संभल-संभल कर चल रहे विक्की कौशल तथा पंकज त्रिपाठी तक शामिल हैं. जानिए 2023 में आने वाली बायोपिक या सच्ची घटनाओं पर टिकी फिल्मों पर एक नजर.

अटलः 2023 में इस फिल्म पर सबकी नजर रहेगी. यह पूर्व प्रधानमंत्री और कवि अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है. हालांकि यह साल के अंत में दिसंबर 25 को उनके जन्मदिन पर रिलीज होगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री का रोल निभा रहे हैं.

कैप्सूल गिलः 2023 में अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल की बायोपिकि कैप्सूल गिल में दिखेंगे. 1989 में पश्चिम बंगल के रानीगंज में बाढ़ के दौरान एक कोयला खदान में सैकड़ों फंसे लोगों की जान बचाते नजर आएंगे. फिल्म में परिणीती चोपड़ा भी हैं.

इमरजेंसीः कंगना रनौत इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाएंगी. 1975 में देश में इमरजेंसी लगाने से पहले की स्थितियों पर केंद्रित इस कहानी में देश के तत्कालीन परिस्थितियों को दिखाया जाएगा. कंगना ही फिल्म का निर्देशन कर रही हैं.

सैम बहादुरः देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानिक शॉ की बायोपिक में विक्की कौशल और फातिमा सना शेख हैं. मेघना गुलजार फिल्म डायरेक्ट कर रही हैं. फातिमा सना शेख फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी.

मैदानः यह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है, जिन्होंने इंडियन फुटबॉल के स्वर्ण युग में भारतीय टीम को कोचिंग दी. फिल्म उनका जीवन और अधिकारियों से स्ट्रगल दिखाएगी. बधाई हो वाले अमित शर्मा निर्देशक हैं.

तालीः यह ट्रांसजेंडर सोशल एक्टिविस्ट गौरी सावंत की बायोपिक है. पिछले महीने सुष्मिता सेन फिल्म अनाउंस की. सावंत ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एक अभिनेत्री यह रोल निभा रही है. आम तौर पर अभिनेताओं को ट्रांसजेंडर रोल निभाते देखा गया है.

चकदा एक्सप्रेसः आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में चार साल पहले दिखीं अनुष्का शर्मा निर्देशक प्रोसित रे की फिल्म में दिखेंगी. यह फिल्म महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की कहानी है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.

पिप्पाः 1971 के भारत-पाक युद्ध में बहादुरी दिखाने वाले युवा ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बायोपिक में ईशान खट्टर नजर आएंगे. निर्देशक राजा मेनन की फिल्म में एक परिवार के तीन भाई गरीबपुर की लड़ाई में देश के लिए लड़ते नजर आएंगे.

सौरव गांगुलीः भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने वाले सौरव गांगुली की बायपिक फाइनल हो चुकी है. गांगुली ने खुद इसकी पुष्टि की है. निर्देशक का नाम नहीं बताया है, मगर चर्चा है कि रणबीर कपूर से लेकर ऋतिक रोशन तक गांगुली की भूमिका निभाने के इच्छुक हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news