KCR Corruption Case: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
Trending Photos
हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) और अन्य के खिलाफ कालेश्वरम परियोजना के तहत मेदिगड्डा बैराज के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाने वाले व्यक्ति की जयशंकर भूपलपल्ली शहर में बुधवार शाम को हत्या कर दी गई. ये मर्डर ऐसे वक्त हुआ जब एक दिन बाद ही कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी.
हालांकि पुलिस ने इस घटना में किसी भी राजनीतिक पहलू से इनकार किया है. पुलिस ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर राजलिंगमूर्ति (50) की दो अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू घोंपकर कथित रूप से हत्या कर दी.
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे राजलिंगमूर्ति जब मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी दो लोगों ने उसे रोका और चाकू घोंप दिया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
राजलिंगमूर्ति ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में एक अदालत में एक निजी शिकायत दायर की थी जिसमें मेदिगड्डा बैराज के कुछ हिस्से के ‘डूबने’ के बाद केसीआर और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी.
केसीआर, उनके एक रिश्तेदार और पूर्व मंत्री टी हरीश राव ने इसके बाद तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में उस आदेश को निलंबित कर दिया था जिसमें जयशंकर भूपलपल्ली के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उनके खिलाफ याचिका दायर करने की अनुमति दी थी.
(इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)