BSEB Bihar Board 12th Result 2023: आज हो सकता है रिजल्ट का ऐलान, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow11615098

BSEB Bihar Board 12th Result 2023: आज हो सकता है रिजल्ट का ऐलान, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

BSEB Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपनी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देख सकेंगे.

BSEB Bihar Board 12th Result 2023: आज हो सकता है रिजल्ट का ऐलान, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

BSEB Bihar Board 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं (इंटर) की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित किए जा सकते हैं. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर 2023 के परिणाम इस आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध होंगे. छात्र अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

जैसा कि बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीएसईबी बिहार बोर्ड 2023 की कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 फरवरी को शुरू हुआ था और 5 मार्च को समाप्त हुआ था. जबकि, बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू हुआ और 12 मार्च तक पूरा कर लिया गया. इसलिए, बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परिणाम अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं.

बिहार बोर्ड (BSEB) की इन परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न भी शामिल थे, जिनकी आंसर की पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है. वहीं, प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्ती दर्ज कराने के लिए छात्रों को 10 मार्च 2023 तय का समय दिया गया था. 

बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की गई थी और बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक किया गया था.

अब तक  कक्षा 10वीं की कुल 96,63,774 उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण किया जा चुका है, जबकि कक्षा 12वीं की कुल 69,44,777  उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है.

BSEB Bihar Board 12th Result 2023: जानें कैसे चेक करें बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट

1. छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद बीएसईबी कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. आप यहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉगिन करें.
4. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news