CLAT 2023 Guidelines: क्लैट देने वाले गलती से भी ले जाना ना भूलें यह डॉक्यूमेंट, वरना धरी रह जाएगी सारी मेहनत
Advertisement
trendingNow11490709

CLAT 2023 Guidelines: क्लैट देने वाले गलती से भी ले जाना ना भूलें यह डॉक्यूमेंट, वरना धरी रह जाएगी सारी मेहनत

CLAT 2023 Guidelines: क्टैट 2023 की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई भी छात्र चीटिंग या बात करते हुए पाया जाएगा, तो उसे तुरंत डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा.

CLAT 2023 Guidelines: क्लैट देने वाले गलती से भी ले जाना ना भूलें यह डॉक्यूमेंट, वरना धरी रह जाएगी सारी मेहनत

CLAT 2023 Guidelines: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) का कंसोर्टियम आज, 18 दिसंबर 2022 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) आयोजित करेगा. क्लैट 2023 का आयोजन 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज और अन्य भाग लेने वाले लॉ कॉलेजों के पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जा रहा है. क्लैट 2023 की परीक्षा का समय आज दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक का है. बता दें कि आज CLAT देश भर के 23 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

बिना इस ID के नहीं मिलेगी एग्जाम हॉल में एंट्री
CLAT 2023 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को लॉ एडमिशन टेस्ट शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. दोपहर 2:15 बजे के बाद आवेदकों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर CLAT 2023 का एडमिट कार्ड और एक वेलिड फोटो आईडी ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवार CLAT 2023 का एडमिट कार्ड इस ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अब भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर ऐसा किया तो जाएंगे Disqualify
क्लैट 2023 परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों के पास 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय होगा. वहीं, जब तक निरीक्षक ओएमआर शीट (OMR Sheet) की संख्या की गिनती पूरी नहीं कर लेता तब तक छात्रों को परीक्षा हॉल से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. CLAT 2023 की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई भी छात्र चीटिंग या बात करते हुए पाया जाएगा, तो उसे तुरंत डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा.

CLAT 2023: छात्रों के लिए महत्वपूर्ण चेक लिस्ट

- क्लैट यूजी 150 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा.
- क्लैट पीजी का आयोजन 120 अंकों के लिए होगा.
- गलत जवाब देने पर 0.25 मार्क्स की नेगिटिव मार्किंग की जाएगी.
- क्लैट 2023 परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा.

CLAT 2023: केवल इन चीजों को परीक्षा हॉल में ले जाने की है अनुमति

- काला या नीला बॉल पेन.
- क्लैट एडमिट कार्ड.
- सरकार द्वारा जारी कोई भी वेलिड फोटो आईडी कार्ड
- ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल
- पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र

CLAT 2023: परीक्षा हॉल के अंदर इन चीजों को ले जाने की नहीं है अनुमति

- मोबाइल फोन सहित कोई भी इलैक्ट्रॉनिक आइटम
- किसी भी तरह की घड़ी, कैलकुलेटर या हेडफोन
- कोई भी ब्लैंक शीट 

Trending news