Daily Current Affairs 12th January 2023: देखें 12 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11525095

Daily Current Affairs 12th January 2023: देखें 12 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 12th January 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 12th January 2023: देखें 12 जनवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 12th January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - खेलो इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग कहां आयोजित की जा रही है?
जवाब - चंडीगढ़

सवाल 2 - किसे 'जयपुर फिल्म फेस्टिवल में 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से नवाजा गया है?
जवाब - अपर्णा सेन

सवाल 3 - DRDO ने कहां कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण किया है?
जवाब - ओडिशा

सवाल 4 - किस देश के पूर्व और अंतिम राजा कांस्टेनटाइन का निधन हुआ है?
जबाब - ग्रीस

सवाल 5 - ECIL के CMD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - अनुराग कुमार

सवाल 6 - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा रहा है?
जवाब - दिल्ली

सवाल 7 - सुदर्शन पटनायक ने कहां दुनिया की सबसे बड़ी हॉकी स्टिक बनाई है?
जवाब - ओडिशा

सवाल 8 - किस राज्य के राज्यपाल ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण को मंजूरी दी है?
जवाब - उत्तराखंड

सवाल 9 - भारत का सबसे तेज भुगतान एप कौन सा लांच किया गया है?
जवाब - PayRup

सवाल 10 - हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में कौन टॉप पर रहा है?
जवाब - जापान

Trending news