Daily Current Affairs 7 November 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
Daily Current Affairs 7 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - किस देश ने Beidou उपग्रह नेगिवशन प्रणाली को लांच किया है?
जवाब - चीन
सवाल 2 - हाल ही में फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में रूस किस देश के 'पिग आयरन' (Raw Iron) का सबसे बड़ा आयातक बना है?
जवाब - भारत
सवाल 3 - विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गए हैं?
जवाब - रूस
सवाल 4 - हाल ही में आजाद भारत के सबसे पहले मतदाता का निधन हुआ है, उनका नाम क्या था?
जवाब - श्याम सरन नेगी
सवाल 5 - IAF और RSAF के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण कहां शुरू हुआ है?
जवाब - पश्चिम बंगाल
सवाल 6 - किसे साल 2022-23 के लिए 'श्रीलंका-भारत सोसाइटी' का अध्यक्ष चुना गया है?
जवाब - किशोर रेड्डी
सवाल 7 - किस देश ने अपना पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए अमेरिका को साझेदार बनाया है?
जवाब - पोलैंड
सवाल 8 - किसने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 'राधाकृष्ण समिति' की स्थापना की है?
जवाब - शिक्षा मंत्रालय
सवाल 9 - IPPB ने कहां भारत का पहला 'फ्लोटिंग वित्तीय साक्षरता शिविर' आयोजित किया है?
जवाब - जम्मू-कश्मीर
सवाल 10 - हाल ही में UIDAI ने यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए कौन सा चैटबॉट लांच किया है?
जवाब - आधार मित्र