NBSE Result 2023: नागालैंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, नतीजे nbsenl.edu.in पर डाउनलोड करें
Advertisement
trendingNow11708961

NBSE Result 2023: नागालैंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, नतीजे nbsenl.edu.in पर डाउनलोड करें

NBSE HSLC, HSSLC Results 2023: नागालैंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही परीक्षा प्राधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टॉपर्स की लिस्ट, कुल पास प्रतिशत आदि रिजल्ट से संबंधित आंकड़े भी जारी किए हैं. 

NBSE Result 2023: नागालैंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, नतीजे nbsenl.edu.in पर डाउनलोड करें

NBSE 10th, 12th Result 2023 Out: नागालैंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को बेसब्री से परीक्षा के नतीजों का इंतजार खत्म हुआ. उनके लंबे इंतजार को खत्म करते हुए नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने आज, 24 मई 2023 को एचएसएलसी (HSLC) और एचएसएसएलसी (HSSLC) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां आप टॉपर्स के नाम भी देख सकते हैं.

ऐसे छात्र जो इस साल एचएसएलसी और एचएसएसएलसी बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना एनबीएसई कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे नागालैंड एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. 

नागालैंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और अन्य लॉगइन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा. 

एनबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 के टॉपर्स
क्रिस्टी पॉल ने 99% के साथ टॉप किया है.
आरती कुमारी ने 98.50% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है.
स्नेहा दास 98.33% के साथ तीसरी पोजिशन पर है. 

एचएसएलसी 12वीं रिजल्ट 2023 के टॉपर्स
जाहिद अहमद लस्कर (वाणिज्य) 99.20% के साथ पहली रैंक पर है. 
दूसरी रैंक पर 486 अंकों यानी कि 97.20%  के साथ मोनोला लोंगचर (कला)है. 
तीसरी स्थान पर 97% के साथ अवांग पी यिनम्पुशु है. 

आप डिजीलॉकर ऐप पर भी एनबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां जानें डिजीलॉकर ऐप के जरिए कैसे आप अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 
 
डिजीलॉकर पर रिजल्ट देखने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
DigiLocker वेबसाइट  DigiLocker.gov.in  पर जाएं.
अपने अपने मोबाइल में Google Play Store या Apple App Store से DigiLocker एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं.
डिजिलॉकर यूजरनेम/आधार नंबर और पासवर्ड के साथ अपने अकाउंट में साइन इन करें.
श्रेणियों के हिस्से के तहत "शिक्षा" अनुभाग पर जाएं.
अब नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन पर खोजें और क्लिक करें.
नागालैंड 10वीं या  12वीं की मार्कशीट 2023 सिलेक्ट करें. 
अपनी जन्म तिथि, रोल नंबर, अपना नाम और परीक्षा का वर्ष दर्ज करके सबमिट करें. 
आपका नागालैंड कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम 2023 खुल जाएगा
इसे डाउनलोड कर लें. 

Trending news