PSEB 8th Result 2022: पंजाब बोर्ड की तरफ से आज कक्षा 8वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से आज यानी 2 जून को कक्षा 8वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल कक्षा 8वीं में कुल 98.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में 9 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
बता दें कि छात्र अपने विस्तृत अंक डिजीलॉकर (Digilocker) के साथ-साथ एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी देख सकते हैं. पंजाब बोर्ड की कक्षा 8वीं के परिणाम एसएमएस के माध्यम से देखने के लिए छात्रों को पीबी 8 (रोल नंबर) टाइप कर इस 5676750 पर भेजना होगा.
बता दें कि बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं की परीक्षाओं का आयोजन 7 अप्रैल से 28 अप्रैल 2022 तक किया गया था. परीक्षा में करीब 3 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.
IGNOU Ph.D Result 2021: इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
इन स्टेप्स के जरिए चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. छात्र सबसे पहले पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद आप "कक्षा 8वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें.