RBSE 10th Result 2022: कल जारी होगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow11217052

RBSE 10th Result 2022: कल जारी होगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक

RBSE 10th Result 2022: राजस्थान बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट कल दोपहर 2 बजे जारी किया जा सकता है. छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

RBSE 10th Result 2022: कल जारी होगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट कल यानी 13 जून को दोपहर 2 बजे जारी कर सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.  

छात्रों से अनुरोध है कि वे अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें. उसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से ही वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्र इस बात पर भी ध्यान दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर कोई छात्र किसी भी एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.

बता दें इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक किया गया था. परीक्षा में कुल 10,91,088 छात्र उपस्थित हुए थे.

CUET 2022: एनटीए इस दिन कर सकता है परीक्षा का आयोजन, जानें अपडेट

देखें कक्षा 10वीं के पिछले कुल सालों का पासिंग प्रतिशत
1. साल 2021 - 99.56 प्रतिशत
2. साल 2020 - 80.63 प्रतिशत
3. साल 2019 - 79.85 प्रतिशत
4. साल 2018 - 79.86 प्रतिशत
5. साल 2017 - 78.96 प्रतिशत

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं के पिछले कुछ सालों के रिजल्ट पर नजर डालें, तो परीक्षा के पासिंग प्रतिशत में काफी वृद्धि हुई है. साथ ही पिछले पांच सालों से छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल पासिंग प्रतिशत में कमी आने की संभावना है, क्योंकि इस बार परीक्षा का आयोजम ऑफलाइन मोड में किया गया है.

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
1- छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2- इसके बाद होम पेज पर दिए गए "राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें. 
3- अब आप मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5- आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.

Trending news