UGC NET December 2022 Result: NTA आज जारी करेगा रिजल्ट, जानें कैसे देखें स्कोरकार्ड
Advertisement
trendingNow11650196

UGC NET December 2022 Result: NTA आज जारी करेगा रिजल्ट, जानें कैसे देखें स्कोरकार्ड

UGC NET December 2022 Result: यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा में कुल 8,34,537 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक किया गया था.

UGC NET December 2022 Result: NTA आज जारी करेगा रिजल्ट, जानें कैसे देखें स्कोरकार्ड

UGC NET December 2022 Result: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने जानकारी देते हुए कहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 13 अप्रैल 2023 को यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

यूजीसी अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी
यूजीसी के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने कल एक ट्वीट करते हुए कहा, "एनटीए कल (13 अप्रैल 2023) तक यूजीसी-नेट के परिणाम घोषित करेगा. डिटेल के लिए, आप कृपया https://ugcnet.nta.nic.in पर जा सकते हैं." इससे पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 चक्र की आंसर की 23 मार्च को nta.ac.in, और ugcnet.nta.nic.in पर जारी की थी. वहीं, ऑब्जेक्शन विंडो 25 मार्च, 2023 तक उपलब्ध थी.

इतने उम्मीदवार हुए थे परीक्षा में शामिल
बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा में कुल 8,34,537 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का आयोजन 21 फरवरी से 16 मार्च 2023 तक किया गया था.

UGC NET December 2022 Result: जानें कैसे देखें स्कोरकार्ड

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले UGC NET की इस आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद 'डाउनलोड यूजीसी नेट दिसंबर 2022 रिजल्ट' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आप यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।

Trending news