UP Madarsa Board Result 2022: आज जारी होंगे यूपी मदरसा बोर्ड के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक @madarsaboard.upsdc.gov.in
Advertisement
trendingNow11274567

UP Madarsa Board Result 2022: आज जारी होंगे यूपी मदरसा बोर्ड के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक @madarsaboard.upsdc.gov.in

UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की तरफ से आज मुंशी व मौलवी, आलिम, फाजिल और कामिल की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. बोर्ड का रिजल्ट अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह और रानी सरकार के हाथों जारी होगा.

UP Madarsa Board Result 2022: आज जारी होंगे यूपी मदरसा बोर्ड के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक @madarsaboard.upsdc.gov.in

UP Madarsa Board Result 2022: उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (UP Madarsa Board) की तरफ से आज यानी 26 जुलाई को मुंशी व मौलवी, आलिम, फाजिल और कामिल की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होते ही छात्र उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को उनके एडमिट कार्ड की जरूरत पड़ेंगी. उसमें दिए गए एग्जाम रोल की मदद से ही वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

परीक्षा में इतने छात्र हुए थे शामिल 
यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह और रानी सरकार के हाथों जारी होगा. इस मौके पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद भी मौजूद रहेंगे. यूपी मदरसा के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि इस साल की परीक्षाओं में प्रदेश के कुल 1,14,247 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसमें 57,114 छात्र और 57,133 छात्राएं शामिल थे. डॉक्टर इफ्तिखार अहमद ने बताया कि सेकेंड्री में कुल 57,642 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 29,522 छात्र और 28,120 छात्राएं शामिल थी. वहीं सीनियर सेकेंड्री में कुल 19,050 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 9,195 छात्र और 9,855 छात्राएं हैं. कामिल की परीक्षा में इस साल कुल 27,678 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 13,466 छात्र और 14,212 छात्राएं शामिल थीं. इसी तरह फाजिल की परीक्षाओं में 9,877 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 4,931 छात्र और 4,946 छात्राएं हैं.

ऐसे चेक करें UP Madarsa Board Result 2022
1. छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsdc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए Exam Results के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. अब आप Exam Results 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
4. अब आपको मुंशी, मौलवी, आलिम, फाजिल और कामिल जिस भी ब्रांच का रिजल्ट देखना हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक करें. 
5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आप अपना रोल नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
6. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
7. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

इन वेबसाइट के जरिए भी देख सकेंगे  UP Madarsa Board Result
- upsdc.gov.in
- madarsaboard.upsdc.gov.in 2022

Trending news