UK Board Result: स्टूडेंट्स को बेसब्री से हैं नतीजों का इंतजार, उत्तराखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11710098

UK Board Result: स्टूडेंट्स को बेसब्री से हैं नतीजों का इंतजार, उत्तराखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

UK Board Class 10th, 12th Result 2023: अब बस कुछ ही समय में उत्तराखंड के स्टूडेंट्स का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का ऐलान करेगा.  

UK Board Result: स्टूडेंट्स को बेसब्री से हैं नतीजों का इंतजार, उत्तराखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

Uttarakhand Board Class 10th, 12th Result 2023: देश के ज्यादातर राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट्स की अनाउंसमेंट कर दी है. अब उत्तराखंड के स्टूडेंट्स का इंतजार भी जल्दी ही खत्म होने वाला है. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद आज, 25 मई 2023 को ठीक 11 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. 

राज्य के शिक्षा मंत्री  प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं (UK Board Result) के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम (UK Board 10th 12th Result) जारी किया जाएगा और इसके फौरन बाद ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. लिंक एक्टिव होते ही स्टूडेंट्स बोर्ज की ऑफिशियल वेबसाइट्स uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in पर जाकर नतीजे देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2023 
उत्तराखंड में इस साल 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, जो 6 अप्रैल तक चलीं.  इसके बाद 15 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक 14.22 लाख आसंर शीटस का मूल्यांकन हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में इन 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के म 4500 शिक्षकों ने 29 मूल्यांकन केंद्रों पर चेक किया. 

बनाए गए थे इतने एग्जाम सेंटर्स
उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज, गुरुवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कार्यालय रामनगर (नैनीताल) में जारी किया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा इस बार 1253 परीक्षा केंद्रों में संपन्न कराई गई. प्रदेशभर में 198 संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

इस बार इतने स्टूडेंट्स बैठे थे बोर्ड परीक्षा में
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 स्टूडेंट्स बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इनमें से हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत 1, 32, 115 और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 1, 27, 324 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिन्हें अब बड़ी बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार है. 

Trending news