Top GK Questions: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब जो आपको आपकी नौकरी या फिर बड़े कॉलेज के इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में अच्छे नंबर दिला सकते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Questions: पढ़ाई की जब बात आती है तो हम सबके लिए सबसे जरूरी होता है कि जनरल नॉलेज स्ट्रॉग हो. इसके अलावा आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब जो आपको आपकी नौकरी या फिर बड़े कॉलेज के इंटरव्यू या लिखित परीक्षा में अच्छे नंबर दिला सकते हैं. यह सवाल जनरल नॉलेज से जुड़े हैं. लगभग सभी इंटरव्यूज में अलग अलग तरह के जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.
सवाल: भारत की वो नदी कौन सी है जो उल्टी दिशा में बहती है?
जवाब: नर्मदा नदी
सवाल: भारत में रेलवे की शुरुआत कब से हुई?
जवाब: 1853 ई. से
सवाल: रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?
जवाब: 2004 में
सवाल: असहयोग आंदोलन कब हुआ?
जवाब: 1920 में
सवाल: रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर किस राज्य में स्थित है ?
जवाब: बिहार में
सवाल: महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका कब गये ?
जवाब: 1893 ई. में
सवाल: भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?
जवाब: समझौता एक्सप्रेस
सवाल: चौरी-चोरा कांड कब हुआ है ?
जवाब: 5 फरवरी,1922 में
सवाल: भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?
जवाब: 1925
सवाल: बंगाल के विभाजन की घोषणा कब हुई ?
जवाब: 1905 ई. में
सवाल: देश में माल परिवहन के लिए निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता हैं
जवाब: रेलवे
सवाल: काला कानून किसे कहा गया है?
जवाब: रोलेट एक्ट को
सवाल: पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट भारत में किस जगह है.
जवाब: बंगलौर
सवाल: जलियावाला बाग हत्या कांड कब हुआ?
जवाब: 1919 में
सवाल: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी?
जवाब: ग्वालियर और गोंडा
सवाल: भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष आरम्भ हुआ ?
जवाब: 1942
सवाल: 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?
जवाब: बंधन एक्सप्रेस
सवाल: द ग्रेट रिवोल्ट नामक पुस्तक की रचना किसने किया था?
जवाब: अशोक महता
सवाल: किन राज्यों में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है?
जवाब: पंजाब और तमिलनाडु
सवाल: 1857 के गदर को किसने क्रांति का नाम दिया ?
जवाब: कार्ल मार्क्स
सवाल: भारत में पहली रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?
जवाब: मुम्बई – थाणे
सवाल: 1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था ?
जवाब: चर्बी वाला कारतूस
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।