'लाल सिंह चड्ढा' के डब्बागोल होने पर Aamir Khan ने दी थी पार्टी, को-एक्ट्रेस ने खुलासा कर बताया मिस्टर परफेक्शनिस्ट का रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12350135

'लाल सिंह चड्ढा' के डब्बागोल होने पर Aamir Khan ने दी थी पार्टी, को-एक्ट्रेस ने खुलासा कर बताया मिस्टर परफेक्शनिस्ट का रिएक्शन

Aamir Khan Movies: 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां का किरदार निभाने वालीं मोना सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्ट्रेस ने बताया कि आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद पार्टी दी थी...!

आमिर खान और मोना सिंह

Aamir Khan Party After Laal Singh Chaddha Flop: 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉक्स ऑफिस पर डब्बगोल होने के बाद से आमिर खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने का आमिर खान (Aamir Kha) को गहरा धक्का लगा था, जिसकी वजह से उन्होंने कुछ समय का ब्रेक भी अनाउंस कर दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद पार्टी दी थी. जी हां...ऐसा हम नहीं, बल्कि आमिर खान की को-एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है. 

'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर आमिर खान ने दी थी पार्टी!

मोना सिंह (Mona Singh Movies) ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने बताया कि आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद पार्टी दी थी. मोना सिंह ने कहा- 'आमिर सर इकलौते एक्टर हैं जो फ्लॉप के बाद पार्टी देते हैं और हर किसी की मेहनत की इज्जत देते हैं. वह कहते हैं- तो क्या हुई फिल्म नहीं चली, यह हमें सेलिब्रेट करने से नहीं रोक सकता. उन्होंने क्रू और सभी एक्टर्स को बुलाया. फिल्म के फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी ली और यही वजह है कि उनके लिए बहुत प्यार है....'  

कपड़ा फैक्ट्री में काम, बदला नाम, ऐश्वर्या राय की फिल्म में डबिंग...इस साउथ सुपरस्टार की फिल्मों के बॉलीवुडवाले बनाते हैं रीमेक 

'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर मोना सिंह का रिएक्शन

मोना सिंह (Mona Singh and Aamir Khan) ने इंटरव्यू में लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर कहा- 'दुख तो हुआ, हमने इतने दिन शूट किया, इतनी अच्छी बॉन्डिंग हुई, इतनी अच्छी पिक्चर बनी, थिएटर में वो रिस्पांस न हीं मिला.' मोना सिंह ने आगे कहा- 'हम सब थोड़े टूटे हुए थे. नेटफ्लिक्स पर उसे नई जिंदगी मिली. अचानक लोगों ने फिल्म के बारे में बात करनी शुरू कर दी और फिर बहुत-सी तारीफें और प्यार मिला. मैं जानती हूं थिएटर्स में निराशा थी, लेकिन मुझे विश्वास है कि इसे आने वाले सालों में कल्ट का स्टेट्स मिल जाएगा.'  

'मेरी फैमिली बर्बाद हो गई', आखिर क्यों जया बच्चन के पिता ने अमिताभ बच्चन के बाबूजी से कही थी ऐसी बात?  

Trending news