Adah Sharma: अदा शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'द केरल स्टोरी' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उनको क्या कुछ करना पड़ता था, जिसके चलते उनको रातों में नींद तक नहीं आती थी.
Trending Photos
Adah Sharma On The Kerala Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, ये फिल्म पिछले साल मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, अब रिलीज के 10 महीने बाद फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 16 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है.
वहीं, ओटीटी पर फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस भी वेट कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के ओटीटी प्रीमियर से पहले अदा शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने किरदार को कैसे अपनाया. हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अदा ने खुलासा किया कि किस वजह से उन्होंने इतना विवादास्पद विषय चुना और क्या उन्हें लगता है कि वे अपने किरदार के साथ न्याय कर पाईं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं बहुत सारी लड़कियों की आवाज बन सकती थी'.
शूटिंग के समय करना पड़ा था ये सब
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जिन दर्शकों ने हमें फिल्म के लिए इतना प्यार दिया. उन्होंने फैसला किया कि मैंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. इससे मेरा दिल भर जाता है'.साथ ही अदा शर्मा ने अपने किरदार में ढलने के लिए अपनाए गए तरीकों के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैंने यूट्यूब पर सीरिया में आईएसआईएस शिविरों में लड़कियों के वीडियो देखा करती थी. मैंने आतंकवादी संगठनों के बारे में विस्तार से पढ़ा. परिवहन किए जा रहे टैंकरों में महिलाओं और बच्चों के बहुत परेशान करने वाले वीडियो'.
उड़ जाती थी रातों की नींदे
एक्ट्रेस ने बात करते हुए आगे बताया, 'ये सब देखकर मुझे बहुत आघात पहुंचा और मेरी रातों की नींद हराम हो गई. इसने मुझे पहले से भी ज्यादा अकेला बना दिया. मैं अब और भी ज्यादा समय अकेले बिताती हूं'. विपुल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित अदा शर्मा की इस फिल्म ने देशभर में 288.04 करोड़ और विदेशों में 15.64 करोड़ की कमाई की थी, जबकि फिल्म ने दुनिया भर में कुल कमाई 303.97 करोड़ रही. वहीं, जो फैंस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए वो इसके ओटीटी पर आने का वेट कर रहे हैं.