Adipurush: टिकट खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बात, वर्ना हॉल में खा जाएंगे झटका
Advertisement
trendingNow11739581

Adipurush: टिकट खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बात, वर्ना हॉल में खा जाएंगे झटका

Adipurush Release: हर फिल्म मेकर अपनी फिल्म में कुछ ऐसे प्रयोग करना चाहता है, जो दर्शकों को बांध सकें. आदिपुरुष के मेकर्स ने भी यह कोशिश की है. फिल्म तीन घंटे से ज्यादा लंबी है. खास बात यह है कि इसे इस तरह प्री-इंटरवेल और पोस्ट-इंटरवेल बांटा गया है कि दर्शकों को पूरा मजा आए. क्या है प्लान, जानिए...

 

Adipurush: टिकट खरीदने से पहले जान लें यह जरूरी बात, वर्ना हॉल में खा जाएंगे झटका

Adipurush Opening Day: आदिपुरुष से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आई है. ऐसा आम तौर पर फिल्मों में कम ही देखने मिलता है. खबरों की मानें तो आदिपुरुष का पहला भाग लंबा होगा और इंटरवेल के बाद का दूसरा छोटा रहेगा. आम तौर पर दर्शक जब फिल्म देखने हॉल में जाते हैं, तो इंटरवेल से पहले और बाद की फिल्म की लंबाई करीब-करीब बराबर होती है. कुछेक मिनटों का फर्क होता है. मगर आदिपुरुष में ऐसा नहीं होगा. फिल्म के रनटाइम को दो भागों में विभाजित किया गया है. पहला भाग लगभग 1 घंटे 42 मिनट का है. जबकि इंटरवेल के बाद फिल्म 1 घंटे 19 मिनट की है. यानी दर्शक को साफ महसूस होगा कि पहला हिस्सा लंबा खिंचा और दूसरा हिस्सा जल्दी खत्म हो गया.

ताकि कुछ खटके ना
जानकारों के अनुसार मेकर्स ने ऐसा जानबूझकर किया है. फिल्म तीन घंट से ज्यादा की है, लेकिन उसे बराबर नहीं बांटा गया है. असल में मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक पहले हिस्से से खूब अच्छे से जुड़ जाएं, जिसमें सारे किरदार एक-एक करके पर्दे पर आएंगे. जब दर्शक इन किरदारों से जुड़ चुके होंगे तो कहानी उन्हें अच्छी लगने लगेगी. कुछ खटकेगा नहीं. सूत्रों का यह भी कहना है कि दूसरा हिस्सा मुख्य रूप से सीता की तलाश, हनुमानजी का लंका पहुंचना और राम-रावण युद्ध पर फोकस रहेगा. जबकि पहले हिस्से में राम के बचपन से लेकर उनकी शिक्षा, स्वयंवर, पारिवारिक घटनाक्रम, वन जाने और जंगल की तमाम घटनाएं दिखाई गई. यहां बहुत-सी बातें हैं, इसलिए पहले हिस्से को निर्माताओं ने बड़ा रखा. वास्तव में पहला हिस्सा राम-रावण युद्ध की बैकस्टोरी है. इसमें इमोशन के लिए भी बहुत जगह है. यह इमोशन दर्शकों को राम बने प्रभास से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.

ये है एडवांस बुकिंग
इस बीच फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग की खबरें हैं और खास तौर पर हिंदी को लेकर मेकर्स उत्साहित हैं. लेकिन साउथ में दो राज्यों से फिल्म के लिए चिंताजनक खबरें भी हैं. असल में फिल्म के तमिल और मलयालम वर्जन को लेकर वैसा क्रेज नहीं दिख रहा, जैसी आशा थी. अमेरिका में भी आदिपुरुष तमिल वर्जन की एडवांस बुकिंग संतोषजनक नहीं है. जबकि तमिल फिल्मों का यह बड़ा मार्केट है. तमिलनाडु में भी बुकिंग न के बराबर है. यही स्थिति मलयालम बॉक्स ऑफिस की है. हालांकि फिल्म के लिए यह मार्केट छोटा है. इन बातों के बावजूद अच्छी खबर है कि तेलुगु में प्रभास के स्टारडम की वजह से फिल्म की न केवल एडवांस बुकिंग जबर्दस्त है, बल्कि इसे लेकर क्रेज भी है.

 

Trending news