धमकियों के बीच सलमान खान के पिता सलीम ने खरीदी नई कार, खौफ में परिवार
Advertisement
trendingNow12494111

धमकियों के बीच सलमान खान के पिता सलीम ने खरीदी नई कार, खौफ में परिवार

Bishnoi गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान के बाद अब सलीम खान ने भी करोड़ों की चमचमाती नई कार खरीदी है. ये कार धनतेरस को खरीदी, उधर भाईजान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये युवक नोएडा का बताया जा रहा है.

सलीम खान और सलमान खान

Salim Khan Buys New Car on Dhanteras: सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच भाईजान (Salman Khan) की बुलेट प्रूफ कार के बाद अब उनके पिता सलीम खान ने भी चमचमाती नई कार धनतेरस पर खरीदी. इस कार की कीमत 1.32 करोड़ बताई जा रही है. जो कि मर्सिडीज बेंज जीएलएस है. ये कार इस वजह से भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि भाईजान को लगातार बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही है. वहीं हाल ही में एक्टर को एक और धमकी नोएडा के एक युवक ने दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

धमकी के बीच खरीदी कार
सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने ये कार दिवाली के मौके पर धनतेरस को खरीदी. खास बात है कि सलीम खान से ठीक कुछ दिन पहले सलमान ने भी निसान की बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी. जिसकी कीमत करीबन 2 करोड़ बताई जा रही है.

 

 

फिर लौटेगी फुलेरा की रौनक, चौथे सीजन के साथ; सेट से सामने आई सचिव जी और प्रधान जी की झलक

फिर मिली जान से मारने की धमकी
जहां एक ओर बिश्नोई गैंग की तरफ से भाईजान को जान का खतरा बना हुआ है वहीं अब और धमकी की खबरें हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान के अलावा बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली है. खबरों की मानें तो धमकी देने वाला युवक नोएडा का है और उम्र 20 साल है. पुलिस के मुताबिक ये धमकी फोन पर मिली है. साथ ही पैसे मांगे हैं और मामले को सेटिल करने की भी बात कही.

 

अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली! अयोध्या के बंदरों का पेट भरने के लिए दान दिए इतने करोड़; गदगद हो रहे फैंस

बिश्नोई समाज ने जलाए पुतले
इन सबके बीच बिश्नोई समाज लगातार सलमान खान से मांफी मांगने को कह रहा है. दूसरी तरफ सलमान और उनके पिता सलीम खान के पुतले भी फूंके और प्रदर्शन किया. बिश्नोई समाज सलीम खान के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने कहा था कि सलमान खान काले हिरण मामले में निर्दोष हैं. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Trending news