अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, IMDb पर सबसे खराब रेटिंग; मिला था 'महा बकवास' का टैग!
Advertisement
trendingNow12356494

अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, IMDb पर सबसे खराब रेटिंग; मिला था 'महा बकवास' का टैग!

Akshay Kumar Flop Film: अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं, लेकिन उनकी एक ऐसी भी फिल्म हैं, जिसे दर्शकों ने महाबकवास का टैग तक दे दिया था. इतना ही नहीं, IMDb पर इसको सबसे खराब रेटिंग मिली थी, जो आज भी कायम है.  

Akshay Kumar Big Flop Film Chandni Chowk To China

Akshay Kumar Big Flop Film: हिंदी सिनेमा की खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार काफी समय से अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अक्षय की लगातार लगभग 8 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं. जिसकी में उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सरफिरा' भी शामिल है, लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी भी है, जिसको दर्शकों ने 'महाबकवास फिल्म' का टैग तक दे दिया था, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहा है. 

आपने भी इस फिल्म को जरूर देखा होगा. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आई थी. अक्षय की इस फिल्म ने दर्शकों को बेहद निराश किया था. अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी की हैं. आज से 15 साल पहले अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी जिसे दर्शकों ने पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. 

fallback

अक्षय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म

अक्षय की ये फिल्म साल 2009 में आई 'चांदनी चौक टू चाइना' थी. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं, जिनका फिल्म के डबल रोल था. इसके अलावा फिल्म में रणवीर शौरी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी नजर आए थे. बताया जाता है कि उस फिल्म इस फिल्म को बनाने में भारी-भरकम बजट लगा था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. अक्षय की इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, गाने और एक्शन सब था, लेकिन फिर भी ये बड़ी फ्लॉप हुई.

जीनत अमान के नहाने वाले सीन से फिल्मों की होती थी खूब कमाई, एक्ट्रेस बोलीं- 'प्रोड्यूसर्स के घर पैसों की बारिश..'

fallback

IMDb पर मिली हुई है बेहद खराब रेटिंग 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय और दीपिका की इस फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' को 62 करोड़ रुपये में बनाया गया था, लेकिन फिल्म ने भारत में सिर्फ 29.46 करोड़ का बिजनेस किया था और वर्ल्डवाइड फिल्म की टोटल कमाई 53.44 करोड़ रुपये थी. इतना ही नहीं, अक्षय कुमार की इस फिल्म को आज भी IMDb पर सबसे खराब रेटिंग मिली हुई है. आईएमडीबी पर इसको  10 में से फिल्म को सिर्फ 4.3 रेटिंग मिली है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय की आने वाली फिल्में 

वहीं, अगर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो 'सरफिरा' के बाद वो जल्द ही 'खेल खेल में' नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर और फरदीन खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बन रही ये एक कॉमेडी, ड्रामा और इमोशंस से भरी फिल्म होने वाली है, जो  15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वो मल्टीस्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'राउडी राठौर 2' में भी नजर आएंगे. 

Trending news