Koffee With Karan 7: सालों बाद अनिल कपूर ने बताया जैकी श्रॉफ से जुड़ा ऐसा सच, सुनते ही दंग रह गए करण जौहर
Advertisement
trendingNow11353206

Koffee With Karan 7: सालों बाद अनिल कपूर ने बताया जैकी श्रॉफ से जुड़ा ऐसा सच, सुनते ही दंग रह गए करण जौहर

Anil Kapoor: अनिल कपूर ने करण जौहर के चैट शो में जैकी श्रॉफ की सक्सेस को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.

अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और  करण जौहर

Anil Kapoor on Jackie Shroff: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' (Koffee With Karan 7) में इस बार अनिल कपूर और वरुण धवन करण जौहर के मेहमान बने. इस शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आए हैं जिसमें अनिल कपूर और वरुण धवन कई चीजों का खुलासा करते हुए दिखे. लेकिन इस चैट शो के दौरान अनिल कपूर ने जैकी श्रॉफ को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आपका यकीन करना मुश्किल होगा. इस शो के दौरान अनिल कपूर ने जैकी श्रॉफ की सक्सेस को लेकर ऐसी बात कही कि उनका बयान देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस बयान में अनिल कपूर ने सुभाष घई का नाम भी लिया. 

जैकी श्रॉफ को लेकर कही ये बात

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने करण जौहर से बात करते हुए कहा- 'जैकी एक तरह से बाहरी व्यक्ति थे. बावजूद इसके सुभाष घई ने उन्हें पहला ब्रेक दिया. मैं उस वक्त कुछ रोल दक्षिण भारतीय फिल्मों में कर रहा था. उस वक्त मुझे कुछ भी अच्छा फील नहीं हो रहा था.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

 

सुभाष घई के लॉन्च करने पर ये क्या बोल गए अनिल कपूर

क्या आपको ऐसा लगता है कि जैकी श्रॉफी (Jackie Shroff) बाहरी थी फिर भी उन्हें सुभाष घई ने लॉन्च किया था? इसका जवाब देते हुए अनिल कपूर ने कहा- 'मैंने अभी भी इसे महसूस किया है.जिस दिन मुझे यश चोपड़ा ने साइन किया तब मुझे लगा कि मैं ठीक हूं. अनिल के ये कहते ही करण जौहर ने कहा कि क्या आप उनसे खुद को असुरक्षित फील कर रहे थे.' जवाब में अनिल कपूर ने कहा- 'ठीक है, वो बहुत बड़े सफल व्यक्ति थे. आज उनका बहुत बड़ा नाम बन गया.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

 

नेपोटिज्म को लेकर कहा ये

इसके अलावा करण जौहर ने अनिल कपूर से नेपोटिज्म को लेकर कई सवाल किए. जिसका जबाव देते हुए अनिल कपूर ने कहा- 'मैं इसे गंभीरता से नहीं लेता. आप बस अपना काम करते रहें. आपका काम बोलता है.अगर आप एक्टर हैं तो क्या आप अपनी विरासत भाई या बेटे को नहीं दे सकते. जब मैंने उस वक्त अपना करियर शुरू किया था तो निश्चित रूप से सनी देओल और संजय दत्त थे.' 

 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news