PM Modi Oath Ceremony: आज पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं, जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी बीच देश के लोगों के साथ-साथ सेलेब्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो चुके हैं. चलिए जानते हैं किसने क्या कहा.
Trending Photos
PM Modi Oath Ceremony 3rd Time: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार इस पद के लिए शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. शपथ समारोह शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कड़ी सुरक्षा के बीच होने वाला है, जहां काफी संख्या में देश के नेता से लेकर राजनेता शामिल होने वाले हैं, जिनमें कुछ जाने-माने सेलेब्स भी शामिल हैं. इसी बीच कुछ सेलेब्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो चुके हैं, जिन्होंने पीएम मोदी के तीसरी बार देश का प्रधान बनने पर अपनी बात रखी.
#WATCH | On PM-designate Narendra Modi's swearing-in ceremony, Actor Anil Kapoor says "I just want the country to prosper." pic.twitter.com/gxnWd4lve8
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अनिल कपूर ने कही ये बात
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने कहा, 'मैं बस यही चाहता हूं कि देश समृद्ध हो'.
#WATCH | Delhi | On the third term of the Modi government, Actor Anupam Kher says, "It is my good fortune that I am taking part in the oath ceremony for the third time. It is a historical moment. In the last 10 years, the prime minister has run the country very well. I hope the… pic.twitter.com/ld2qOrinjG
— ANI (@ANI) June 9, 2024
अनुपम खेर ने कहा कुछ ऐसा
हमेशा से मोदी को सपोर्ट करते आ रहे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पर बात करते हुए कहा, 'ये मेरा सौभाग्य है कि मैं तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले रहा हूं. ये एक ऐतिहासिक पल है. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने देश को बहुत अच्छे से चलाया है. मुझे उम्मीद है कि पीएम के नेतृत्व में नई सरकार देश को आगे ले जाएगी. हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ सकते हैं. मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इस समारोह में आमंत्रित किया है'.
PM मोदी के शपथ समारोह का हिस्सा बनेंगे ये सुपरस्टार, बताया एक ऐतिहासिक पल...
#WATCH | Delhi | BJP leader, Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' says, "I think everyone is happy today that the prime minister is going take oath for the third time today. It was being said that Narendra Modi would create history, and today he has created history..." pic.twitter.com/guc6jEYO8g
— ANI (@ANI) June 9, 2024
भोजपुरी एक्टर निरहुआ ने क्या कहा
भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, 'मुझे लगता है कि आज सभी लोग खुश हैं कि प्रधानमंत्री आज तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी इतिहास रचेंगे और आज उन्होंने इतिहास रच दिया. मुझे लगता है कि आज सारी दुनिया के लोग खुश हैं. जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तो सफलता हासिल करते हैं और निश्चित रूप से हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले तब ही ये सफलता हाथ लगी है'.
Congratulations to Prime Minister @narendramodi Ji on his re-election! Wishing continued success in guiding India towards prosperity and greatness with his wisdom and compassion.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 9, 2024
अजय देवगन ने भी दी शुभकामनाएं
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर तीसरी बार प्राधनमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री @narendramodi जी को पुनः निर्वाचित होने पर बधाई! अपने ज्ञान और मेहनत से भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में निरंतर सफलता की कामना करता हूं'.
#WATCH | Singer Kailash Kher says, "I congratulate all the people of the country for choosing a strong government for the third...In the history of the country, he (Narendra Modi) is the second PM who has been selected for the third term...The NDA is forming the government again… pic.twitter.com/nEuTgv288E
— ANI (@ANI) June 9, 2024
सिंगर कैलाश खेर ने भी दी बधाई
सिंगर कैलाश खेर ने कहा, 'मैं देश के सभी लोगों को तीसरी बार एक मजबूत सरकार चुनने के लिए बधाई देता हूं...देश के इतिहास में नरेंद्र मोदी दूसरे पीएम हैं जिन्हें तीसरी बार चुना गया है...एनडीए पीएम मोदी के विजन और नेतृत्व में फिर से सरकार बना रहा है और आज हम इस समारोह में शामिल होने के लिए यहां हैं'.
#WATCH | Delhi: Actor Vikrant Massey says, "This is a historic third term... I am looking forward to the next 5 years with the NDA government... The government has worked in the last 10 years. I have witnessed change... India is a big country and the change doesn't happen… https://t.co/ECkiguK7JM pic.twitter.com/YTDC2gWGqK
— ANI (@ANI) June 9, 2024
विक्रांत मैसी ने जाहिर की खुशी
एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा, 'ये ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल है... मैं एनडीए सरकार के साथ अगले 5 सालों का इंतजार कर रहा हूं... सरकार ने पिछले 10 सालों में काम किया है. मैंने बदलाव देखा है... भारत एक बड़ा देश है और बदलाव रातोंरात नहीं होता है, इसके लिए समय चाहिए'.
My heartiest congratulations to our esteemed PM Shri @narendramodi ji on this historic third consecutive win. May our country continue to flourish under your exemplary leadership. God bless you sir. @PMOIndia pic.twitter.com/uPljtijdHz
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) June 9, 2024
'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक्टर राजकुमार राव ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिथा, 'हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत पर मेरी हार्दिक बधाई. आपके अनुकरणीय नेतृत्व में हमारा देश निरंतर उन्नति करता रहे. भगवान आपको आशीर्वाद दें सर. @PMOIndia'.
भारतीय जनता हमारे आदरणीय नेता श्री @narendramodi जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के इस ऐतिहासिक मौक़े पर हार्दिक शुभकामनाएँ देती हैं । एक बात याद रखीयेगा की जनता आपसे बहोत प्यार करती है तो वो सिर्फ़ तीन तक नहीं गिनेंगी आगे भी गिनती रहेंगी ।जय हो । जयकार हो।
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 9, 2024
परेश रावल ने भी दी बधाई
एक्टर परेश रावल ने बधाई देते हुए लिखा, 'भारतीय जनता हमारे आदरणीय नेता श्री @narendramodi जी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के इस ऐतिहासिक मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं. एक बात याद रखीयेगा की जनता आपसे बहोत प्यार करती है तो वो सिर्फ तीन तक नहीं गिनेंगी आगे भी गिनती रहेंगी. जय हो. जयकार हो'.
Huge and Heartfelt Congratulations and Wishing our Honorable Prime Minister, Sri Narendra Modi Ji -A Phenomenal and Exceptional 3rd term in the Highest office of this country . We know you will compassionately lead us to an Era of Stupendous Growth, Progress, Prosperity and make… pic.twitter.com/KS7I8HDJ44
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) June 9, 2024
आर माधवन ने भी दी शुभकामनाएं
आर माधवन ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं - इस देश के सर्वोच्च पद पर एक अभूतपूर्व और असाधारण तीसरा कार्यकाल. हम जानते हैं कि आप हमें शानदार विकास, प्रगति, समृद्धि के युग की ओर ले जाएंगे और हमें एक गौरवशाली राष्ट्र बनाएंगे, जिसे दुनिया विस्मय से देखती है, क्योंकि हम वसुधैव कुटुम्बकम के दर्शन के भीतर प्रेम और दयालुता का परिचय देते हैं. आपके अच्छे स्वास्थ्य और इस महान राष्ट्र के लिए असाधारण भविष्य की प्रार्थना करता हूं. @narendramodi #indianprimeminister'.
Congratulations to dynamic and visionary @narendramodi and his council of ministers. May God give you happy and healthy, long life and strength to lead India to a New India. https://t.co/GeZNUq9glS
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 9, 2024
विवेक अग्निहोत्री ने भी लिखी ये बात
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'गतिशील और दूरदर्शी @narendramodi और उनके मंत्रिपरिषद को बधाई. ईश्वर आपको खुश और स्वस्थ रखे, लंबी आयु दे और भारत को एक नए भारत की ओर ले जाने की शक्ति दे'.
Congratulations Honourable PM Shri @narendramodi Ji and the whole NDA for this historic feat of a 3rd term. The people of Bharat have given their mandate. Action speaks louder than words. Our country has seen tremendous growth in the past 10years. This is truly well deserved.… pic.twitter.com/kelNQ2E8V3
— arjun rampal (@rampalarjun) June 9, 2024
अर्जुन रामपाल ने भी जाहिर की खुशी
एक्टर अर्जुन रामपाल ने लिखा, 'माननीय पीएम श्री @narendramodi जी और पूरे एनडीए को तीसरे कार्यकाल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई. भारत के लोगों ने अपना जनादेश दिया है. काम शब्दों से ज्यादा बोलते हैं. हमारे देश ने पिछले 10 सालों में जबरदस्त विकास देखा है. ये असल में अच्छी तरह से योग्य है. आपके नेतृत्व में एक विकसित भारत की आशा है. आने वाले कई और कार्यकाल. सभी नए और पुराने मंत्रियों को बधाई. #बीजेपी पार्टी को. जश्न शुरू हो जाए. #पीएम #तीसरा कार्यकाल #ऐतिहासिक #पीएममोदी #मोदीअगेन'.