'इस राक्षस को तो...', बदलापुर में 2 बच्चियों के यौन योषण पर रितेश देशमुख का फूटा गुस्सा, बोले- दुखी, क्रोधित और आहत हूं
Advertisement
trendingNow12392700

'इस राक्षस को तो...', बदलापुर में 2 बच्चियों के यौन योषण पर रितेश देशमुख का फूटा गुस्सा, बोले- दुखी, क्रोधित और आहत हूं

Riteish Deshmukh महाराष्ट्र के Badlapur Sexual Assult  मामले पर ऐसा ट्वीट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एक्टर का गुस्सा साफ दिखा. साथ ही न्याय की डिमांड भी कर रहे हैं.

Trending Photos

रितेश देशमुख

Badlapur Sexual Assault: कोलकाता रेप कांड के बाद महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में दो मासूम बच्चियों के साथ स्कूल में हुई यौन शोषण की घटना से हर कोई बौखला गया है. गुस्साई भीड़ ने बदलापुर में खूब हंगामा किया. वहीं अब बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी ट्वीट करके ऐसे गुनहगारों पर भड़ास निकाली है. एक्टर ने ऐसी बात कह दी कि उनका रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या कहा रितेश ने?
रितेश देशमुख ने ट्वीट करके 'बदलापुर' में हुए हादसे पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक्टर ने ट्वीट किया- 'एक पिता के तौर पर मैं इस घटना से बेहद दुखी, क्रोधित और आहत हूं. 2, चार साल की बच्चियों का स्कूल के सफाई कर्मचारी ने यौन शोषण किया. स्कूल को बच्चों के लिए सुरक्षित माना जाता है. लोगों को लगता है कि उनका बच्चा जितना सेफ अपने घर में है उतना ही सेफ स्कूल में.' 

इस वजह से टूटी थी जावेद अक्तर की हनी ईरानी से पहली शादी, आज भी होता है गिल्ट, शबाना आजमी को मिला था घर बर्बाद करने वाली का टैग

 

जलते हुए आग के गोले में खड़ी हुईं उर्फी जावेद, ब्लैक ड्रेस में दिखाई क्रिएटिविटी, देखें 'फॉलो कर लो यार' की प्रमोशन PHOTOS

राक्षस को कड़ी सजा मिले
एक्टर ने आगे लिखा- 'इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को वो सजा जी थी जिसके वो हकदार थे. चौरंग. हमें इस कानून को फिर लाना चाहिए.'

मां-बाप को कैसे पता चली बात
दरअसल, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों पीड़ित बच्चियों ने 16 अगस्त को स्कूल जाने से इनकार कर दिया था. उसके बाद मां-बाप को शक हुआ. फिर एक बच्ची ने मां-बाप को इस हादसे के बारे में बताया. पेरेंट्स जब जांच के लिए अस्पताल गए तो बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि हुई. इसके बाद पेरेंट्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और 17 अगस्त के दिन पहली गिरफ्तारी हुई. फिलहाल, स्कूल प्रशासन ने इस मामले में प्रिसिंपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया है. 

 

 

Trending news