Deva Trailer: 'पुलिस या माफिया...', 'देवा' का ट्रेलर है फुल एक्शन-थ्रिलर से पैक्ड, शाहिद कपूर ने पकड़ ली दर्शकों की नब्ज
Advertisement
trendingNow12605287

Deva Trailer: 'पुलिस या माफिया...', 'देवा' का ट्रेलर है फुल एक्शन-थ्रिलर से पैक्ड, शाहिद कपूर ने पकड़ ली दर्शकों की नब्ज

Deva Trailer: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. एक बार फिर शाहिद कपूर का एक्शन से भरा अवतार देखने को मिलेगा. चलिए दिखाते हैं शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े का ट्रेलर.

Deva Trailer: 'पुलिस या माफिया...', 'देवा' का ट्रेलर है फुल एक्शन-थ्रिलर से पैक्ड, शाहिद कपूर ने पकड़ ली दर्शकों की नब्ज

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.  ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स की ये मूवी इसलिए भी खास है जहां एक बार फिर शाहिद कपूर वर्दी में नजर आए हैं. 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में वह कॉमिक अंदाज में वर्दी के साथ दिखे थे लेकिन इस बार फुल एक्शन होगा. ये वादा करता है देवा का ट्रेलर. चलिए दिखाते हैं.

देवा को ट्रेलर को एनर्जेटिक कहना सही होगा. जहां शाहिद कपूर के छोटे बाल, सफेद शर्ट, चेहरे पर वो सनक और खाकी पैंट... उनके रोल को बढ़िया बनाते हैं. ये भी कहा जा सकता है कि ट्रेलर उम्मीदों से बढ़कर निकला है. इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है.

देवा का ट्रेलर रिलीज
शाहिद कपूर फिल्म में देव अंबरे के किरदार में हैं. ट्रेलर में तगड़े लड़ाई सीन्स से लेकर आखिर में इमोशनल एंगल भी देखने को मिलता है. शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं, जो कहानी में खूबसूरती और ताकत दोनों का बेहतरीन मेल देती हैं. इसके अलावा, कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकारों का भी साथ है.

देवा के बारे में
मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है. ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है. 

Azaad Review: पहली फिल्म से छाई रवीना की बेटी राशा, अमन देवगन ने भी कर दिया कमाल; आखिर तक बांधे रखेगी 'आजाद'

 

आखिरी फिल्म
शाहिद कपूर थिएटर में सालभर बाद थिएटर में वापस कर रहे हैं. उनकी आखिरी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें कृति सेनन उनके साथ दिखी थीं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news