Dharmendra, Salim Khan समेत ऐसी कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने जीवन में दो बार प्यार किया और दो बार शादी. हैरानी वाली बात यह है कि दूसरी शादी करने से पहले इन नौजवानों ने अपनी पहली पत्नी को डिवोर्स ही नहीं दिया और ऐसे ही अपनी 'दूसरी' पत्नी को घर ले आए! आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है...
Trending Photos
Actors Second Marriage without Divorce: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री जितना अपनी फिल्मों के लिए जाना जाता है, उतना ही अपनी रिलेशनशिप्स के लिए भी चर्चा में रहता है. बॉलीवुड स्टार्स के फैंस उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं फिर वो चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल! आज हम एक्ट्रेसेज नहीं बल्कि उन एक्टर्स के बारे में बात कर रहे हैं जो अपने काम या बातों की वजह से नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. इन हैंडसम नौजवानों ने अपनी जवानी में काफी ऐसी चीजें की हैं जिनके बारे में सुनकर उनके फैंस के होश उड़ जाएंगे. जिन एक्टर्स का आज हम जिक्र कर रहे हैं वो जीवन में दो बार शादी कर चुके हैं. माना ऐसा बहुत लोग करते हैं लेकिन इन एक्टर्स ने ये करने से पहले अपनी पहली बीवी को तलाक नहीं दिया; पहली शादी को कायम रखते हुए ये दूसरी बीवी ले आए...
बिना तलाक दिए इन एक्टर्स ने दोबारा कर ली शादी!
सलमान खान (Salman Khan) के पिता, फेंस राइटर सलीम खान (Salim Khan) के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे! सलीम खान की सलमा (Salim Khan Salma) से शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी थे जब उन्हें एक्ट्रेस हेलेन (Salim Khan Helen) से प्यार हो गया. सलीम खान ने पहली बीवी को तलाक दिए बिना ही हेलेन से शादी कर ली.
इस लिस्ट में राज बब्बर का भी नाम शामिल है जिन्होंने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Raj Babbar Smita Patil) से दूसरी शादी की थी. शादी के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस का निधन हो गया था जिसके बाद राज बब्बर अपनी पहली बीवी नादिरा के पास वापस चले गए. धर्मेन्द्र के बारे में भी शायद आप जानते होंगे कि उन्होंने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी जिसके बाद 1980 में उन्होंने एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Dharmendra Hema Malini) से विवाह कर लिया था.
इस आखिरी नाम पर नहीं होगा यकीन
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर हम यहां किस एक्टर का नाम लेने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आपको ये नाम सुनकर झटका लगने वाला है. 1966 में एक्ट्रेस साइरा बानो (Dilip Kumar Saira Bano) से शादी करने के बाद दिलीप कुमार ने हैदराबाद की आसमा साहिबा से 1981 में चुपचाप शादी की थी. बिना तलाक के की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 1983 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद दिलीप कुमार अपनी पहली बीवी के पास चले गए और सारी उम्र उन्होंने ही एक्टर का ख्याल रखा और साथ दिया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे