Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी मेडिक्लेम से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच एक डॉक्टर ने स्वास्थ्य बीमा कंपनी और मिडिल क्लास को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो वायरल हो गया.
Trending Photos
Saif Ali Khan Stabbed Case: 15 जनवरी की रात घर में घुसे एक संदिग्ध के साथ हाथापाई में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके मेडिक्लेम को लेकर एक अलग बहस छिड़ गई है. दरअसल, एक्टर के मेडिक्लेम से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
जिसको लेकर यूजर्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. वायरल हो रही जानकारी में ये दावा किया जा रहा है कि सैफ के इलाज में अब तक 36 लाख खर्च हो चुके हैं. इस बीच एक डॉक्टर ने स्वास्थ्य बीमा कंपनी और मिडिल क्लास को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो वायरल हो गया. डॉक्टर ने कहा कि इतनी बड़ी रकम किसी भी स्वास्थ्य बीमा कंपनी की ओर से आम लोगों के लिए मंजूर नहीं की जाती. मुंबई के कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने हाल ही में एक ट्वीट किया जो वायरल हो रहा है.
डॉक्टर ने उठाई मिडिल क्लास की बात
उन्होंने अपने इस ट्वीट में कहा कि मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर्स के लिए बीमा कंपनियां इतनी बड़ी राशि कभी मंजूर नहीं करतीं. उन्होंने कहा कि 'निवा बूपा' जैसी कंपनियां आम लोगों को ऐसे इलाज के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा की राशि नहीं देतीं. डॉ. मिश्रा ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'छोटे अस्पतालों और आम आदमी के लिए निवा बूपा 5 लाख से ज्यादा मंजूर नहीं करती. 5-स्टार अस्पताल भारी फीस वसूल रहे हैं और बीमा कंपनियां ये राशि दे भी रही हैं. इसका नतीजा है कि प्रीमियम बढ़ रहे हैं और मध्यम वर्ग परेशान हो रहा है'.
सैफ के मेडिक्लेम पर छिड़ी बहस
उनके इस ट्वीट पर भी काफी सारे यूजर्स अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. सैफ अली खान के इलाज के लिए जमा किए गए मेडिक्लेम दस्तावेज में 35.95 लाख रुपये की राशि दिखाई गई, जिसमें से 25 लाख रुपये पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं. हालांकि, जी न्यूज इन खबरों की पुष्टि नहीं करता. न्यूज 18 के मुताबिक, निवा बूपा ने पुष्टि करते हुए बताया कि हॉस्पिटल से कैशलेस प्री-अथराइजेशन की मांग की गई थी, जिसे मंजूर कर शुरुआती इलाज के लिए राशि मंजूर की गई. फिलहाल, सैफ खतरे से बाहर हैं और ठीक से चल फिर पा रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.